इंडियन रेलवे ने आईआईटी कानपुर में डेवलप्ड प्रोजेक्ट सिमरन को वेडनेसडे को लॉन्च कर दिया। नैनो सेटेलाइट जुगनू के बाद सिमरन की सक्सेसफुल लॉन्चिंग से आईआईटी-कानपुर में खुशी का माहौल है।

ऐसे मिलेगी information

ट्रेंस की रनिंग इनफॉर्मेशन हासिल करने के लिए पैसेंजर्स को http:/www.simran.in पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट पर ट्रेन की लोकेशन, उनकी स्पीड, डिले, एप्रोचिंग स्टेशन, कोच पोजीशन तक की जानकारी अवेलेबल रहेगी। फिलहाल, यह सुविधा राजधानी और शताब्दी के लिए है। रेलवे मिनिस्टर दिनेश त्रिवेदी ने प्रोजेक्ट लॉन्च करते हुए कहा कि सिमरन जीपीएस बेस्ड पर काम करता है।

रेलवे मिनिस्टर ने कहा कि मोबाइल नंबर 09415139139 पर एसएमएस भेजकर संबंधित ट्रेन की आरटीआईएस हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2012 तक 110 करोड़ की मदद से यह सिस्टम सभी ट्रेनों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा। आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। एसजी धांडे ने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे लिए एक सपना था।