पुष्टि के लिए मैसेज

एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक खुश खबरी हैं। अब उन्हें सिलेंडर बुक कराने के लिए न बार बार फोन मिलाना पड़ेगा और न उन्हें एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। आखिर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल यह सर्विस भी शामिल होने जा रही है। इस दिशा में तेल कंपनियां काफी तेजी से काम कर रही हैं। जिसके तहत ऑनलाइऩ पेमेंट और बुकिंग सब कुछ किया जाएगा। जिससे इस सर्विस के शुरू होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कंज्यूमर को mylpg.in पर अकाउंट बनाना होगा। जिससे बुकिंग कराने और पेमेंट करने के बाद वेबसाइट पर ग्राहकों को एक वाउचर मिलेगा। इतना ही नहीं बुकिंग करने और पेमेंट होने की पुष्टि के लिए मैसेज भी मिलेगा। हालांकि सब्सिडी कंज्यूमर्स को पहले बाजार दर पर ही भुगतान करना होगा।

जागरूक किए जाएंगे

वहीं इस संबंध में इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह सर्विस ग्राहकों के लिए काफी अच्छी होगी। ऑनलाइन पेमेंट में ग्राहक  डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनैशनल नेट बैंकिंग, पेटीएम, पेयूमनी आदि से कर सकेंगे। उनका कहना है कि आज ऑन लाइन सर्विसेज में लोग ज्यादा भाग रहे हैं। इसके अलावा आज लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी तेजी से कर रहे हैं। जिससे इस सर्विस से लोगों को जोड़ने की पहल हुई हैं। उनका कहना है कि  इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन आदि के शामिल होने के आसार हैं। इस नई सुविधा से लोगों को जुडऩे के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk