कानपुर और जम्मू में प्रदर्शन

मेडिकोज ने कोर्स का ड्यूरेशन बढ़ाए जाने को लेकर 10 फरवरी को जम्मू मेडिकल कॉलेज और 12 को कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कियामेडिकोज का दावा है कि यूनियन मिनिस्ट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम को 5 से साढ़े छह साल का करने जा रही है साथ में एक साल की इंटर्नशिप होगी जिससे कोर्स का ड्यूरेशन साढ़े सात साल का हो जाएगामेडिकोज ने जम्मू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को रैली निकाल कर इसका प्रोटेस्ट किया था और कानपुर में यही कियाइसकी सुगबुगाहट बुधवार को केजीएमयू तक आ पहुंची और मेडिकोज प्रदर्शन के लिए एकजुट हो रहे हैंउनका कहना है कि सरकारी यह जल्दबाजी में करने जा रही है और अनजस्टीफाइड है.

रूरल पोस्टिंग जरूरी

मेडिकोज के दावे के अनुसार नए प्रपोजल में एमबीबीएस में वर्तमान इंटर्नशिप के साथ ही एक साल की रूरल पोस्टिंग जरूरी होगीइसे एनआरएचएम से जोड़ा जाएगाताकि गरीबों को बेहतर हेल्थ फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जा सकेंमेडिकोज का कहना है कि एमबीबीएस पूरा करने के बाद भी हायर स्टडीज के विदेश जाने के लिए बांड भराने की बात चल रही हैऐसा हुआ तो ज्यादातर डर के मारे हायर स्टडी के लिए बाहर नहीं जा पाएंगेअगर राज्य सरकारों ने केन्द्र के इस नियम को लागू किया तो नेशनल लेवल पर आंदोलन होगा.

 

2015-16 से एक साल की रूरल पोस्टिंग

दिसम्बर में हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मंत्री गुलाब नबी आजाद ने राज्य सभा में जानकारी दी थी कि 2015-16 से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले मेडिकोज को एक साल की रूरल पोस्टिंग करनी होगीउन्होने कहा था कि एमसीआई के प्रपोजल के बाद पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजूकेशन रेगुलेशंस 2000 को लागू कर दिया जाएगाजबकि हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री ने इसे आलरेडी अप्रूव कर दिया है.

डॉक्टर्स की है जबरदस्त कमी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि देश में डॉक्टर्स की बहुत कमी हैप्राइमरी हेल्थ सेंटर्स पर 2489 डॉक्टर्स की जबरदस्त सार्टेज हैउन्होंने कहा था कि देश में 3459 सर्जन, 3005 आब्स एंड गाइनीकोलॉजिस्ट, 3667 फिजिशियन, 3270 पीडियाट्रीशियंस सहित 13477 स्पेशलिस्ट की कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स पर कमी हैयह आंकड़े 12 मार्च 2012 के हैं.

क्‍या कहते है जानकार

अभी तक हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं हैन ही एमसीआई की ओर से कोई डायरेक्शन आए हैं.

प्रोअब्बास अली मेंहदी प्रवक्ता, केजीएमयू