- एचआरडी को नोटिफि केशन करने के लिए की अनुसंशा

-बिहार में कॉलेज टीचर्स की बहाली में इस फैसले का पड़ेगा असर

PATNA: यूजीसी के नए फैसले से हजारों युवाओं का प्रोफेसर बनने का सपना पूरा हो सकेगा। यूजीसी ने ख्009 गाइडलाइन में छूट देने का फैसला मंडे को मीटिंग में लिया है। ख्009 रेगुलेशन से पहले पीएचडी करने वाले या रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के लिए पीएचडी के साथ नेट की अनिवार्यता में छूट दी गई है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता पीएचडी सहित नेट था। अब ख्009 से पहले पीएचडी रजिस्ट्रेशन कराने वाले भी कॉलेज टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। मंडे को यूजीसी की फूल कमीशन की मीटिंग के बाद एचआरडी को इस संबंध में नोटिफि केशन करने की अनुसंशा की है। ख्009 के गाइड लाइन में एडमिशन से पूर्व इंट्रेस टेस्ट, कोर्स वर्क, इंटरनल अस्सिमेंट, प्रीसबमिशन आदि है।

बिहार में स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

स्टेट में कॉलेज टीचर्स बहाली की प्रक्रिया चर रही है। ख्009 के गाइड लाइन पर विवाद है। स्टूडेंट्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस फैसले के बाद बीपीएससी को ख्009 रेगुलेशन से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए मौका देना पड़ेगा। वहीं बिहार में ख्009 रेगुलेशन ख्0क्ख् के अंत में कुछ यूनिवर्सिटी में लागू हुआ है। सवाल उठता है कि क्या इस फैसले का लाभ बिहार में लागू होने से पहले के स्टूडेंट्स को मिलेगा।