इन जगहों का गंगाजल

हाल ही केंद्र सरकार ने अपने दो साल पूरे किए हैं। ऐसे में इस दौरान सरकार द्वारा दो साल में किए गए कार्यों और आने वाले समय में किए जाने वाले वाले कामों पर विचार विमर्श हो रहा है। जिसमें हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ने के साथ अपने विभागों और संस्कृति का भी विशेष ख्याल कर रही है। ऐसे में अब भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी के साथ ही पावन गंगाजल पहुंचाने का काम संभाल सकते हैं। इसके लिए भारतीय डाकघर काफी मेहनत भी कर रहे हैं। इस योजना के तहत लोग पूरे भारत में कहीं भी गंगाजल के लिए ऑनलाइन आवेदन होने पर पर डाक विभाग उन्हें डिलीवरी करेंगे। जिसमें गंगोत्री से भगीरथी का और ऋषिकेश आदि जगहों का गंगाजल लोगों तक पहुचांया जाएगा।

सुरक्षा और शुद्धता का ख्याल

डाक विभाग की इस योजना में गावों से लेकर शहरी इलाकों हर जगह पर यह गंगाजल डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए पोस्टमैंस यानी कि डाकियों को भी तैयार किया जाएगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन से लेकर स्मार्टफोन से डिलीवरी तक की चीजें सिखाई जाएंगी। इतना ही नहीं डाकियों को स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे। वहीं डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर उनकी यह योजना देश में लागू हो जाएगी तो डिब्बों व कंटेनर में गंगाजल लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें स्पीड पोस्ट का भी सहारा लिया जाएगा। जिससे कि लोगों को उनके ऑर्डर पर समय से गंगाजल मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा गंगाजल की सुरक्षा और शुद्धता का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk