PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालू और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। अब आयकर विभाग ने लालू की पत्‍‌नी राबड़ी देवी और बेटी हेमा यादव की पटना स्थित तीन प्रॉपर्टी को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया हैं। पटना के दानापुर और फुलवारी शरीफ स्थित प्रॉपर्टी को 90 दिनों के लिए जब्त किया गया है।

राबड़ी से भी पूछताछ

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक जीत प्रॉपर्टी राबड़ी और हेमा को उनके घर में काम करने वाले निजी कर्मचारियों ने 'दान' में दिए थे। आयकर विभाग जल्द राबड़ी और हेमा को पूछताछ के लिए बुलाएगी। यह मामला बेनामी संपत्ति का बताया जा रहा है।

लालू यादव और उनके परिवार व रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लगातार कई खुलासे किए थे। उनके अनुसार लालू के गोशाला में काम करने वाले लल्लन ने ढाई डेसिमल जमीन फ्0 लाख रुपए में खरीद कर राबड़ी देवी को दान में दे दी थी।