-शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की मोबाइल एप लॉन्च

क्कन्ञ्जहृन्: अब प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में गुरुजी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्टूडेंट्स की मॉनिट¨रग मोबाइल एप से होगी। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को मोबाइल एप लांच किया। इस एप को 'बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग' (बेस्ट) के नाम से जाना जाएगा। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मोबाइल एप लांच करते हुए कहा कि एप से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण की तिथि और समय पर विद्यालय खुलने की मॉनिट¨रग के साथ-साथ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति की भी मॉनिट¨रग होगी। साथ ही एप के माध्यम से स्कूल में उपस्थिति, मध्या²न भोजन बना या नहीं व उसकी गुणवत्ता, कक्षावार समय-सारणी की उपलब्धता एवं रूटीन के अनुसार कक्षाओं के संचालन की निगरानी होगी।

प्रखंड संसाधन आंकड़ा प्रबंधन केंद्र भी शुरू

साथ ही शिक्षा मंत्री ने बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य के सभी 534 प्रखंडों में प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा केंद्र तथा तीन शहरी प्रखंड संसाधन केंद्र का भी इनॉगरेशन किया। दरअसल, शिक्षा संबंधी योजनाओं के सफल नियोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए यह जरूरी था कि शैक्षणिक आंकड़े जैसे विद्यार्थियों का नामांकन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, मूलभूत भौतिक सुविधाएं, शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं, विद्यार्थीवार सूचना, मूल्यांकन और वित्तीय उपलब्धियां ससमय प्रखंड, जिला व राज्यस्तर पर उपलब्ध हो।