- कुल 56 हजार स्टूडेंट्स ने कराया अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

- मंगलवार को यूपीटीयू के सभी कॉलेजों में मौजूद विभिन्न कोर्सेस की सीटों का आकड़ा डिस्पले होने लगा

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के 700 कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही एसईई काउंसिलिंग प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का पहला चरण मंगलवार का खत्म हो गया। अब तक लगभग 55,777 स्टूडेंट्स ने अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन पूरा किया है। अब बुधवार से स्टूडेंट्स काउंसिलिंग प्रक्रिया के अगले चरण में सीट च्वाइस लॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पहले चरण में एक से लेकर 35 हजार रैंक तक के स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। मंगलवार को यूपीटीयू के सभी कॉलेजों में मौजूद विभिन्न कोर्सेस की सीटों का आकड़ा डिस्पले होने लगा था।

26 जून तक स्टूडेंट्स के पास समय

एसईई को-ऑर्डिनेटर प्रो़ जगबीर सिंह ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने का पहला चरण मंगलवार को खत्म हो गया। बुधवार से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया से पहले ही सीटें डिस्पले कर दी गयी हैं ताकि स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग में कोई प्रॉब्लम न हो। च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी। पहले चरण में एक से 35 हजार रैंक तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके बाद 28 जून को सीट एलॉमेंट किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को सीटें एलॉट की जाएंगी, उन्हें 28-29 को फीस जमा कर सीटें लॉक करानी होगी। प्रो़ सिंह ने बताया कि च्वाइस फिलिंग की दूसरे चरण की प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू की जाएगी। इसमें 35 हजार रैंक से ऊपर के सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।