एक ही ऐप से कर सकते

यूपीआई के माध्यम से आप अपने सभी बैंक खातों का संचालन एक ही ऐप से कर सकते हैं। इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है। मान लीजिए आपको अपने दोस्त रमेश को पैसा भेजना है। इसके लिए आपको रमेश के यूपीआई आईडी की जरूरत होगी। यह आईडी ईमेल अड्रेस की तरह एक वर्चुअल और यूनीक पहचान है। यह यूजरनेम नाम या फोन नंबर हो सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपका मोबाइल फोन नंबर 9876543210 है और और आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपका आईडी 9876543210@sbi होगा।

नंबर के अंत में बैंक का नाम

अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो सबके लिए अलग आईडी बनाया जाएगा यानी नंबर के अंत में बैंक का नाम। यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन करने पर आपको खाताधारक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूपीआई को आईएमपीएस पर स्थापित किया गया है जिसका इस्तेमाल आपने कई बार अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजने के लिए किया होगा। आईएमपीएस की तरह ही यूपीआई भी सातों दिन 24 घंटे काम करता है।

यूपीआई के फीचर्स

इससे सिंगल क्लिक पर ट्रांजेक्शन हो सकता है। इसके अलावा वर्चुअल पते पर भेजा जा सकता है पैसा, चोरी की गुंजाइश नहीं, किसी खर्च का बिल दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। एटीएम जाने और नगदी रखने की झंझट से मुक्ति। एक ही ऐप से मर्चेंट पेमेंट की सुविधा। अलग-अलग कार्यों के लिए पुश और पुल पेमेंट की सुविधा। यूटिलिटी बिल पेमेंट, काउंटर पेमेंट, बारकोड स्कैन पेमेंट। सभी बैंकिंग कार्यों के लिए यूनीवर्सल ऐप चौबीसों घंटें, सातों दिन सेवा मिलेगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk