साउंड को करेगा रिकजनाइज
इसराइली फर्म राफेल के साथ स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने एक ऐसा एप बनाया है जो आपके स्मार्टफोन को जासूस बना देगा. इन रिसर्चरों ने 'गाइरोफोन' नाम का ऐसा एप बनाया है जो साउंड के वाइब्रेशन को आसानी से डिटेक्ट कर सकता है. इन्होंने फोन के गाइरोस्कोप में वाइब्रेटिंग प्रेशर प्लेट्स को यूज किया है जिसके जरिये वह स्मार्टफोन इस वाइब्रेशन को बहुत ही स्मूथली पिक कर सकता है. आपके स्मार्टफोन का टिनी गाइरोस इन वाइब्रेटिंग प्रेशर प्लेट्स के जरिये इसको आसानी से मेजर कर सकता है.

80-250 Hz की फ्रीक्वेंसी पर करेगा वर्क

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह एप सिर्फ 80 से 250 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी के साउंड को ही डिटेक्ट कर सकता है, जो कि ह्यूमन वॉयस की बेसिक फ्रीक्वेंसी है. रिसर्चरों का कहना है कि आजकल जो स्मार्टफोन चल रहे हैं उनमें MEMS गाइरोस्कोप लगा हुआ है. जिसकी मदद से यह एप एक्यूरेट मेजरमेंट कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिग्नल प्रोसेस की मदद से हम स्पीकर को आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk


 

Business News inextlive from Business News Desk