- रेलवे बोर्ड ने बढ़ाया तत्काल का शुल्क

- दस से सौ रुपए तक बढ़ जाएगा किराया

- 25 दिसम्बर से लागू होगा नया रेट

LUCKNOW: साल खत्म होने से पहले रेलवे प्रशासन ने तत्काल से बुकिंग करने वाले यात्रियों के सफर को महंगा कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने 25 दिसम्बर से एसी और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल शुल्क में इजाफा कर दिया है। अब अलग-अलग क्लास के लिए न्यूनतम दूरी और तत्काल शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। साथ में सभी क्लास का अधिकतम तत्काल शुल्क भी स्पष्ट कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग विक्रम सिंह ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि अभी तक बेसिक किराए के अनुसार ही तत्काल शुल्क वसूला जाता रहा है। लेकिन अब न्यूनतम दूरी का नया मानक तैयार किया गया है जिस पर न्यूनतम और अधिकतम तत्काल शुल्क लिया जाएगा। स्लीपर क्लास में लखनऊ से नई दिल्ली का तत्काल में रिजर्वेशन कराने पर अब तक इसके लिए 90 रुपए शुल्क लिया जाता था लेकिन अब यह शुल्क सौ रुपए हो जाएगा। इसी तरह से एसी थ्री में तत्काल में टिकट लेने वाले अब तक 200 रुपए शुल्क देते थे लेकिन अब उन्हें 250 रुपए देना होगा वहीं एसी सेकेंड क्लास के लिए अब तत्काल के लिए 400 रुपए शुल्क देना होगा। यह अब तक 300 रुपए था।

दूसरी के हिसाब से चार्ज

रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेनों में लगने वाले सेकेंड सीटिंग क्लास का न्यूनतम 100 किलोमीटर, स्लीपर क्लास का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी चेयरकार का न्यूनतम 250 किलोमीटर, एसी थर्ड का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी सेकेंड का न्यूनतम 500 किलोमीटर और एक्जक्यूटिव क्लास का न्यूनतम 250 किलोमीटर का तत्काल शुल्क लिया जाएगा।

तत्काल शुल्क का मानक

क्लास न्यूतनम अधिकतम

स्लीपर 100 200

एसी चेयरकार 125 225

एसी थर्ड 300 400

एसी सेकेंड 400 500

एक्जक्यूटिव 400 500