-पीयू पार्ट टू (साइंस, आर्ट और कॉमर्स) की परीक्षा आज से

PATNA: पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के बाद अब पार्ट टू (साइंस, आर्ट और कॉमर्स) की परीक्षा का सिलसिला शुरू हो रहा है। पार्ट टू की परीक्षा ख्0 मार्च से शुरू हो रही है जो क्ख् अप्रैल तक चलेगी। इस शेड्यूल में ऑनर्स और सब्सिडियरी पेपर के एग्जाम होंगे। ग्रुप 'ए' और 'बी' में विषयों की परीक्षा होगी। ग्रुप ए के अंतर्गत फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथेमेटिक्स, स्टेटिक्स और कॉमर्स शामिल है। जबकि ग्रुप बी में हिंदी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली सहित अन्य विषय हैं। परीक्षा एक पाली में सुबह दस बजे से एक बजे तक होगी।

एमयू में जल्द भरें फॉर्म

एमयू का स्नातक पार्ट थ्री का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ख्फ् मार्च है। लेट फाइन के साथ फ्क् मार्च। ख्0 अप्रैल से परीक्षा होगी। इस बार ऐसे स्टूडेंट्स काफी हैं, जो प्रमोटेड हैं। गौरतलब है कि पहले यूनिवर्सिटी की ओर से बताया जा रहा था कि प्रमोटेड स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर सकते। लेकिन एआइएसएफ के आंदोलन और स्टूडेंट्स के बीच बढ़ते आक्रोश के बाद यूनिवर्सिटी ने सभी प्रमोटेड को फॉर्म भरने की अनुमति दे दी है।

कुछ इस तरह है एग्जाम शेड्यूल

ख्0 मार्च - ऑनर्स पेपर थ्री-ग्रुप ए और केमेस्ट्री थ्री ए

ख्क् मार्च- ऑनर्स पेपर थ्री- ग्रुप बी

ख्फ् मार्च- ऑनर्स पेपर फोर- ग्रुप ए और केमेस्ट्री थ्री बी

ख्ब् मार्च- ऑनर्स पेपर फोर- ग्रुप बी और केमेस्ट्री थ्री सी

ख्भ् मार्च - कंपोजिशन हिंदी, ग्रुप बी, इंग्लिश कंपोजिशन केवल एनआरआई के लिए

ख्7 मार्च - कंपोजिशन हिंदी, ग्रुप बी इंग्लिश कंपोजिशन केवल एनआरआई के लिए

ख्8 मार्च- कंपोजिशन हिंदी, ग्रुप बी और ए

ख्9 मार्च - सब्सिडियरी पेपर टू , लैंगवेज लिटरेचर, जीयोलॉजी

फ्0 मार्च- सब्सिडियरी पेपर टू, होम साइंस, प्लानिंग इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट, स्टैटिक्स

फ्क् मार्च - सब्सिडियरी पेपर टू, फिजिक्स, हिस्ट्री

क् अप्रैल - सब्सिडियरी पेपर टू, केमेस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस

फ् अप्रैल - सब्सिडियरी पेपर टू, जूलॉजी, समाज शास्त्र

म् अप्रैल- सब्सिडियरी पेपर टू, मैथ

7 अप्रैल - सब्सिडियरी पेपर टू, बॉटनी, इकोनॉमिक्स

8 अप्रैल- सब्सिडियरी पेपर टू , साइकोलॉजी

क्0 अप्रैल- सब्सिडियरी पेपर टू, फिलास्फी

क्क् अप्रैल - सब्सिडियरी पेपर टू, जियोलॉजी

क्ख् अप्रैल- सब्सिडियरी पेपर टू , प्राचीन भारतीय इतिहास, वास्तुशास्त्र, संगीत

परीक्षा सेंटर

-पटना वीमेंस कॉलेज

-मगध महिला कॉलेज

-बीएन कॉलेज

-पटना कॉलेज

-वाणिज्य महाविद्यालय

-पटना साइंस कॉलेज

-पटना लॉ कॉलेज