University of South Carolina के इंजीनीयर्सने एक ऐसी t-shirt बनाई है जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे. इन इनजीनियर्स ने कॉटन की टीशर्ट को हाइली कनडक्टिव कंपोनेंट में बदल दिया, जो मोबाइल फोन को चार्ज करने में आपकी मदद करेगा. ये एक्सपेरिमेंट फ्यूचर में काफी मददगार साबित होगा क्योंकि पोर्टेबल एनर्जी देगा.

Now tshirt will charge mobile phone

फ्यूचर में आप अपने फोन को पेपर की तरह रोल कर पाएंगे और इस फ्लैक्सिबल फोन को स्ट्रेचेबल मदरबोर्ड से इंटिग्रेट करने के लिए फ्लेक्सेबल एनर्जी की ज़रूरत पड़ेगी. आपके फोन को ये फ्लेक्सेबल एनर्जी देगी आपकी कॉटन टी शर्ट.

जानिए कैसे तैयार हुई mobile charge करने वाली t-shirt 

  • सबसे पहले t-shirt को सोडियम फ्लोराइड में एक घंटे के लिए भिगोया गया.
  • उसके बाद उसको 3 घंटे के लिए सुखाने के बाद उस टी शर्ट को 1 घंटे के लिए हॉट फरनेन्स में गरम किया गया.
  • ऐसा करने से कॉटन टी शर्ट एक्टिवेटेड कार्बन में कंवर्ट हो गई.
  • उसके बाद साइनटिस्ट्स ने उसे मेटल मैगनीज़ ऑक्साइड से कवर कर दिया जिससे उसमें एनर्जी स्टोर हो सके.
  • इस तरह से उन्होंने कॉटन टी शर्ट को यूज़ करके एनर्जी स्टोर करने के लिए स्टेबल और हाई परफार्मिंग सुपर कैपेसिटर बनाया जिससे कि मोबाइल को चार्ज किया जा सकेगा.


ये मोबाइल को चार्ज करने का एक सिंपल, लो कॉस्ट और ग्रीन तरीका है.

अभी इस टेकनीक पर काम चल रहा है और ऐसी टेक्स्टाइल्स की भी तलाश की जा रही है जहां पर इस तरह की टी शर्ट्स को बनाए जाने के लिए रॉ मैटीरियल आसानी से मिल सकें ताकि इस तरह की ज़्यादा से ज़्यादा टी शर्ट्स बनाई जा सकें.

इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि फाइबर्स की एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाया जा सके.