कर सकते हैं चेकबुक रिक्वेस्ट

एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई बैंकों के एटीएम में जाकर आप चेकबुक रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए एटीएम में आपको अपना कार्ड और पिन की जरूरत होगी। नई चेकबुक बैंक में रजिस्टर्ड आपके पते पर डिलीवर होगी।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

ATM को भी लगती है ठंड, तभी तो हिमाचल में ATM को कंबल ओढ़ाकर जलाए जा रहे हैं रुमहीटर!

एटीएम से करें मोबाइल रिचार्ज

कहीं आप फंस जाएं जहां आपके मोबाइल का बैलेंस खत्म हो जाए और एटीएम से पैसा भी न निकले तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एटीएम चेक करें हो सकता है उसी एटीएम में आपका काम बन जाए। एसबीआई सहित बहुत सारे एटीएम में जाकर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

अब एटीएम से बुक होगा एलपीजी सिलेंडर

बिजली का बिल भी जमा करें

बहुत सारे राज्यों के बिजली के बिल भी आप एटीएम से जमा करवा सकते हैं। एसबीआई सहित कई बैंकों ने कई राज्यों के बिजली बोर्ड से करार किए हैं। अब कई एटीम में आप बिजली के बिल भी जमा कर सकते हैं। इसका ऑप्शन आप एटीएम में देख सकते हैं।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

इस बैंक के एटीएम में न कार्ड की जरूरत होगी और न पिन की

मोबाइल बैंकिंग का पंजीकरण

एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकरण भी एटीएम से भी करने लगे हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप एटीएम जाइए और मोबाइल बैंकिंग के लिए खुद पंजीकरण कर सकते हैं।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, एटीएम का पिन बताओ

एटीएम में ही करें रुपये डिपॉजिट

आपको अपने अकाउंट में रुपये जमा करने के लिए अब बैंक जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। आप एटीएम में जिसमें सीडीआर यानी कैश डिपॉजिट मशीन की सुविधा होनी चाहिए। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों में कैश जमा करने की सुविधा एटीएम में ही है।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

आपके एटीएम कार्ड की हो सकती है क्लोनिंग, रहें अलर्ट

कार्ड टू कार्ड फंड ट्रांसफर

यूबीआई, बीओआई, एसबीआई सहित ढेर सारे बैंक अब एटीएम से ही कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। एसबीआई में तो आप 40 हजार रुपये प्रतिदिन एसबीआई के एक कार्ड से किसी अन्य कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

एटीएम से करें कार्ड टू कार्ड पैसा ट्रांसफर,जानें atm की 'हिडेन' सर्विसेज

इस एटीएम से पैसे नहीं पानी निकलता है

Business News inextlive from Business News Desk