- चिल्लूपार के कछार क्षेत्र के गांवों में दहशत

- रात में तेजी से बढ़ा पानी, गांव के लोगों में घबराहट

BADHALGANJ: राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से जगदीशपुर पौहरिया व मोहन पौहरिया में कटान तेजी से जारी है। रात में नदी का जलस्तर बढ़ने से रामजानकी मार्ग से अगलगौवा जाने वाला संपर्क पथ पानी में डूब गया। इससे अगलगौवा, मझवां, मोहन पौहरिया, बैरिया, जगदीशपुर, बिरहुआ समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों का संपर्क कट गया है। कटान से जगदीशपुर, पौहरिया व मोहन पौहरिया के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। रामउग्रह मिश्र, तूफानी, अंबिका यादव आदि का कहना है कि यदि नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। मैभरा, लखनौरी, लखनौरा, सूबेदारनगर, खोहिया, अगिलगौवा, बैरियाखास, बेसहनी, मरकड़ी, नचना, हिंगुहार गांवों की ओर पानी तेजी से बढ़ रहा है। जगदीशपुर गांव में विजय कुमार यादव, अलगू दुसाध, त्रिलोकी, लक्ष्मण, रामनिवास पांडेय, प्रभाकर पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, राधेश्याम, संजय के घर कटान की जद में हैं। जबकि घाघरा नदी से जैतपुर, गोरखपुरा, अजयपुरा, दिस्तौलिया, ज्ञानकोल, तालसोनबह, नई बस्ती, बगहा, बेलवा, बरडीहा, गोनघट आदि गांव पानी से घिर गये हैं।