कोई नहीं रीड करेगा

मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप यूजर के कॉल और मैसेज को पूरी तरह सुरक्षा के दायरों में बदलने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एक कोड तैयार किया और यूजर्स के कॉल व मैसेज को इसी कोड में बदलने की तैयारी हो रही है। इस कोड के लागू हो जाने के बाद व्हाट्सएप के टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल को कोई भी नहीं पढ़ पाएगी। हैकरों और सरकारों के लिए भी यह मुश्िकल होगा। यह कोड उन्हें भी इसकी जानकारी दे नही सकेगा। ऐसे में कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स की सुरक्षा के लिए ही इस कोड को जल्द ही लागू करने की तैयारी में है। आज भी यूजर्स व्हाट्सएप को लेकर यूजर्स थोड़ी सी इनसिक्योरिटी फील करते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी चैट और कॉल्स का डाटा कोई भी कभी रीड कर सकता है।

काफी सेफ होगी चैट

वहीं इस संबंध में व्हाट्सएप के संस्थापक जेन कूम का कहना है कि उनकी कंपनी यूजर्स के डाटा और सूचना को काफी सिक्योरिटी देना चाहती है। सिक्योरिटी को लेकर व्हाट्सएप एक एडवांस कदम उठाएगी। जिसकी वजह से ही ये कोड वाली तकनीक विकसित की गई है, जो व्हाट्सएप को यूजर्स की निजी सूचना की सुरक्षा करने में अग्रणी बनाता है। उनका कहना है कि यह दुनिया के करीब एक अरब व्हाट्सएप यूजर्स की भरोसेमंद तकनीकि होगी। व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर भेजे जाने वाले सभी कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, वॉयस मैसेज और ग्रुप चैट शुरू से अंत सेफ रहेंगे। ये सभी अपने अपने आप कोड में बदल जाएंगे।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk