पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड अपडेशन के लिए निर्देशों का इंतजार

डाकघरों में आधार कार्ड अपडेशन के लिए तैयार हो गया है सेटअप

Merutt। डाकघर में निर्देश न मिलने से इस हफ्ते से आधार कार्ड अपडेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका। अधिकारियों की मानें तो पोस्ट ऑफिस में सेटअप तैयार है। जैसे ही शासन से निर्देश आएंगे, वैसे ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अगले हफ्ते से मिलेगी सुविधा

यदि आपको आधार कार्ड में नाम, एड्रेस या जन्मतिथि आदि में संशोधन कराना है तो अगले हफ्ते से डाकघर में जाकर आप यह संशोधन करा सकेंगे। आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा शुरुआत में जिले के आठ डाकघरों में मिलेगी, जिनमें चार डाकघर शहरी क्षेत्र के होंगे तो चार ग्रामीण क्षेत्र के।

सेटअप है तैयार

कैंट व सिटी डाकघर में आधार अपडेशन की सुविधा के लिए पूरा सेटअप लगा दिया गया है, लेकिन काम तभी शुरू होगा जब ऊपर से निर्देश आ जाएंगे। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक यह सुविधा बाकी डाकघरों में भी शुरू हो जाएगी।

ऐसे कराएं संशोधन

डाकघर में पहले आप से एक फार्म भरवाया जाएगा।

फार्म में नाम, पता व जो संशोधन कराना है, उसका जिक्र करना होगा।

आपको जो संशोधन कराना है, उससे संबंधित प्रमाण-पत्र भी साथ लाना होगा।

इसके अलावा आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी होगी।

25 रूपये शुल्क के साथ कागजात जमा करके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

शुल्क की रसीद और रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रति आपको दी जाएगी।

20-25 दिन में अपडेट आधार कार्ड डाक के द्वारा आपके पास पहुंच जाएगा।

दोनों डाकघरों में आधार अपडेशन का सेटअप तैयार है। स्टाफ को ट्रेनिंग दे दी गई है। शासन से निर्देश आते ही काम शुरू हो जाएगा।

रतन सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर, डाकघर, घंटाघर