पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव में थी ढेरों खामियां

आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल ने देश में एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के लिए नए सिरे से आवेदन किया है। कंपनी द्वारा भेजे गए पूर्व के प्रस्ताव में कुछ खामियां रह गई थीं। एक अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग डीआईपीपी इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। इस साल जनवरी में एप्पल ने भी एकल ब्रांड स्टोर खोलने और अपने उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन करने के लिए आवेदन किया था। लेकिन इसमें कुछ कमी रह गई थी। डीआईपीपी ने अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से कुछ और जानकारी मांगी थी।

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई नियम में सरकार ने दी थी ढील

सरकार ने पिछले साल एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई नियम में ढील दी थी। सरकार ने कहा है कि वह ऐसी इकाइयों के लिए सोर्सिंग के नियमों में ढील दे सकती है जो एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में उतरना चाहती हैं और उनके पास अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भी आवेदन किया है। सूत्रों ने कहा कि सरकार क्यूपरटिनो की इस कंपनी को स्थानीय स्तर पर 30 प्रतिशत की खरीद के नियम से छूट दे सकती है क्योंकि यह अत्याधुनिक उत्पाद बनाती है। उनके लिए स्थानीय स्तर पर खरीद करना संभव नहीं है।

Business News inextlive from Business News Desk