मर्सिडीज मिलेगी किराए पर

मर्सिडीज इंडिया और कारजोनरेंट ने माइल्स ब्रांड के अंतरगत लग्जरी कार सेल्फ ड्राइव सर्विस अवेलेबल कराई है. इस सुविधा से आप मर्सिडीज ब्रांड की कारों को किराए पर लेकर खुद ड्राइव कर सकते हैं. मर्सिडीज बेंज के साथ मिलकर यह सुविधा अवेलेबल करने वाली कारजोनरेंट पहली कंपनी है. कारजोनरेंट किराए पर व्हीकल्स अवेलेबल कराती है.  

ऑनलाइन बुक होगी मनपसंद कार

कारजोनरेंट के मेनेजिंग डायरेक्टर राजीव विज ने कहा है कि इंटरेस्टेड युजर्स इस सेवा को ऑनलाइन या फोन पर अवेल कर पांएगे. इस सर्विस से यंग प्रोफेशनल क्लास जो महंगी कारों को एक्सिपिरियंस करना चाहता है, को हैल्प करेगी. यह कंज्यूमर क्लास महंगी कीमतों की वजह से अफसोस करके रह जाता है्. इसके साथ ही राजीव विज ने यह भी बताया कि

इस सर्विस को प्रतिदिन या घंटों के हिसाब से बुक किया जा सकेगा.

डेली और घंटों पर बुक होगी कार

इस बारे में कंपनी ने सूचना दी है कि इंटरेस्टेड यूजर्स इस सेवा को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में यूज कर पांएगे. इस सर्विस के तहत मर्सिडीज सी क्लास और मर्सिडीज ई क्लास वाली कारें अवेलेबल होंगी. कंपनी ने इस सर्विस से जुड़े भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. कंपनी के अनुसार इस सेवा में मर्सिडीज के अन्य मॉडल्स भी लाने के प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही कारजोनरेंट का कहना है कि आने वाले तीन सालों में इस सर्विस में 5000 कारें अवेलेबल होंगी. हालांकि कंपनी के पास 2015 तक 1000 कारें जुटाने का लक्ष्य है.

Business News inextlive from Business News Desk