अगर आप ट्रेन की रिजर्वेशन टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करने पर कैशबैक भी हासिल हो सकता है। आईआरसीटीसी वेबसाइट पर यह सुविधा एमवीजा से पेमेंट करने पर मिल रही है। इसके तहत यदि आप टिकट बुक करवाने के लिए एमवीजा के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए कैशबैक मिल सकता है।

कई बैंकें दे रही एमवीजा की सुविधा
देश के कई प्रमुख निजी एवं सरकारी बैंक एमवीजा के माध्यम से पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक अपने मोबाइल वॉलेट पेजैप पर एमवीजा से पेमेंट का विकल्प देता है। इसके अलावा आप एमवीजा की एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर अपना वीजा डेबिट या क्रेडिट कार्ड इससे जोड़ सकते हैं। यह पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका है, क्योंकि इसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर या पिन डालने की जरूरत नहीं होती। आपको सिर्फ एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है, कोड स्कैन होने के बाद पेमेंट हो जाता है।

irctc पर सिर्फ एक कोड स्कैन से होगी पेमेंट,साथ में मिलेगा कैशबैक


लॉकर में हुई चोरी तो बैंक नहीं होता जिम्मेदार, जानें बैंक लॉकर से जुड़ी हर बात

यही सुविधा अब आईआरसीटीसी ने पेमेंट के विकल्प के रूप में दी है। आईआरसीटीसी की साइट पर आपको एमवीजा से पेमेंट का विकल्प मिलेगा। यहां पर कोड स्कैन कर आप सुरक्षित और आसान तरीके से पेमेंट कर टिकट बुक करा सकते हैं। आईआरसीटीसी यहां एक प्रमोशनल ऑफर भी दे रही है, जिसमें आप 50 रुपए कैशबैक हासिल कर सकते है। यह ऑफर 4 सितंबर तक टिकट बुक करने पर ही मिलेगा।

बदल गए हैं PF के नियम, जानिए अपने काम की 5 बातें

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk