भेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील घाटे में
बीएसई में लिस्टेड सभी 30 कंपनियों में आधे से ज्यादा कंपनियों पर बिकवाली हावी है, जिसकी वजह से इन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. इनमें ओएनजीसी को 2.52 परसेंट, भेल को 2.51 परसेंट और टाटा पावर को 2.26 परसेंट का नुकसान हुआ है. इसके अलावा एसएसएलटी 2.20, टाटा स्टील 1.94, हिंडाल्को 1.93, रिलायंस 1.76, गेल 1.49, एचडीएफसी 1.39 परसेंट के साथ लाल रंग पर कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही एनटीपीसी में 1.02, एलटी में  0.78, कोल इंडिया में  0.47, बजाज ऑटो में 0.34, एमएंडएम में 0.27, एचडीएफसी बैंक में 0.38, भारती एयरटेल में 0.20 और एसबीआई में 0.12 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर हीरोमोटोकार्प 3.27, हिंदुलीवर 2.83, विप्रो 2.54, मारुति 2.45, सिप्ला 2.14, एक्सिस बैंक 2.02 परसेंट के साथ हरे रंग पर कारोबार कर रहे हैं.

एनएसई में एशियनपेंट्स बनी नंबर वन
एनएसई की 50 लिस्टेड कंपनियों में एशियनपेंट्स 5.41 परसेंट की बढ़त के साथ नंबर वन बना हुआ है. इसके अलावा हिंदुलीवर 2.98, हीरोमोटोकार्प 2.72, इंदुसिंद बैंक 2.64 और विप्रो 2.42 परसेंट की बढ़त के साथ हरे रंग पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी 3.36, भेल 2.73, जिंदाल स्टील 2.49, ओएनजीसी 2.48 और एसएसएलटी 2.42 परसेंट के साथ निचले पायदान पर हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk