कब हुआ हादसा
आज बुधवार शाम को रायबरेली जिले में ऊंचाहार के NTPC पावर प्लांट में भयानक हादसा हुआ। करीब 1500 मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में शाम 4:00 बजे बॉयलर फट गया। हादसे के वक्त आसपास 200 के करीब मजदूर और टेक्नीशियन काम कर रहे थे। इस जोरदार धमाके के बाद वहां भयनाक आग लग गई और चारो ओर धुंआ धुंआ फैल गया। धमाका इतना भयानक था कि तमाम लोग उछलकर दूर पावर प्लांट के पाइपों से जा टकराए या उनमें फंस गए। आग की सूचना पर पावर प्लांट के फायर टेंडर्स ने आग को बुझाने की कोशिश शुरू की। आग बुझने के बाद घटनास्थल का भयानक नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। घटना में बुरी तरह से घायल लोगों को एनटीपीसी हॉस्पिटल से लेकर रायबरेली जिला अस्पताल और फिर गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ रेफर भेजा जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के पूरे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

यूपी: रायबरेली के ntpc पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 21 की मौत 100 के करीब घायल,राहुल पहुंचे

 

घायलों के इलाज को लेकर रायबरेली से लखनऊ तक एलर्ट
जानकारी के मुताबिक इस घटना में 100 के करीब लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। रायबरेली के सीएमओ के मुताबिक करीब 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रशासन घायलों को जिला अस्पताल से लेकर लखनऊ एसजीपीजीआई में भेजने में जुटा हुआ है। घटना के बाद ऊंचाहार सब स्टेशन में हड़कंप मच गया था जिसके बाद पूरे पावर प्लांट को CISF ने कवर कर लिया और तुरंत ही प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की कई टीमें पावर प्लांट के भीतर भेजी गईं। घायलों की इतनी बड़ी तादाद के कारण पूरे रायबरेली जिले की एंबुलेंस वहां पर मंगा ली गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन की ओर से ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को भी छुट्टी से बुला लिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना स्थल से निकाले गए लोगों में जिनकी मौत हो चुकी है उनकी बॉडी को फिलहाल वहीं पर रोक लिया जा रहा है और जिनके बचने की उम्मीद है सिर्फ उन्हें ही अस्पताल भेजा जा रहा है। रायबरेली के जिला अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक यहां पर आए तमाम घायलों में से आधे से ज्यादा 50 से 90% तक जले हुए हैं। माना जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है

यूपी: रायबरेली के ntpc पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 21 की मौत 100 के करीब घायल,राहुल पहुंचे



सीएम ने विदेश से ही की मुआवजे की घोषणा
ऊंचाहार पावर प्लांट में हुए इस भयानक हादसे की गूंज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास मॉरीशस तक पहुंच गई। घटना के थोड़ी देर बाद योगी ने इस एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रुप से घायल लोगों को 25 हजार की मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है।

यूपी: रायबरेली के ntpc पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 21 की मौत 100 के करीब घायल,राहुल पहुंचे

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk