ये सबसे बड़ी खासियत है आपकी

नंबर नौ की सबसे बड़ी खासियत के बारे में जानते हैं क्या आप। दरअसल ये ऐसा अंक है कि जिसमें आप किसी भी और अंक का मल्टीप्लाई करेंगे तो आखिर में सिंगल डिजिट में जवाब आपको नौ ही मिलेगा। चाहें तो कर के देख लें। 9 X 7=63। अब 6 और 3 को जोड़ेंगे तो जवाब 9 ही मिलेगा। 9 X 2=18, 8 और 1 को जोड़ेंगे तो जवाब 9 ही आएगा। कहने का मतलब साफ है कि आप किसी भी तरह के इंसान के साथ रह लें, लेकिन आपकी पर्सनालिटी जैसी की तैसी ही रहती है। इसके बावजूद आपको 8 अंक के लोगों से बचने की जरूरत फिर भी है। क्यों? आइए जानें।

नंबर 8 का योग है खतरनाक

न्यूमरोलॉजी एक्सपर्ट बताते हैं कि आप अगर 8 अंक से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति से मिलते हैं तो उसका योग आपको क्रिमिनल या  गैंगस्टर बनाता है। यही नहीं, ये भी हो सकता है कि नंबर 8 वाला कोई व्यक्ति किसी एक्सिडेंट में आपकी हत्या भी करवा दे। कुल मिलाकर 8 अंक के लोग आपके लिए किलर साबित होते हैं।

पढ़ें इसे भी : Numerology: मनी पावर से जीवन में संतुलन बिठा ही लेता है नंबर आठ

खतरों के साथ रहने का आपको शौक है

आपको खतरों के साथ रहने और उनका सामना करने का बहुत शौक है। खतरों से आप नहीं डरते। सड़क पर चलते हुए अपने पैरों के नीचे आने वाले सांपों से भी आप नहीं डरते। बड़े से बड़े खतरे से भी आप लड़ जाते हैं। अच्छी बात ये है कि इस लड़ाई में ज्यादातर आपकी जीत भी होती है।

numerology : खतरों का खिलाड़ी! दुनिया के चप्‍पे-चप्‍पे की खबर रखता है नंबर 9

आपके पास साहस का भंडार है

आपके अंदर साहस भरा हुआ है। आप पैदायशी फाइटर हैं। डर क्या चीज है, ये तो आप जानते ही नहीं हैं। कामयाबी को पाने के लिए आप साहस की किसी भी हद तक जा सकते हैं। परिणाम फिर चाहें जो भी हो। किसी भी काम में आपके साहस को देखकर अक्सर दूसरों को भी साहस मिलता है।

पढ़ें इसे भी : नंबर 7 बोले तो जेम्स बॉन्ड, सत्य को हर कीमत पर खोज निकालने वाला

जीवन में भरा है ढेर सारा स्ट्रगल

आपके जीवन में ढेर सारा स्ट्रगल है। हो सकता है कि आपको जीवन भर गरीबी, बीमारी या निर्दयता से जूझना पड़े। कॅरियर के नजरिए से आपको देखें तो आप साइंटिस्ट भी हो सकते हैं, किसान भी हो सकते हैं, डॉक्टर भी हो सकते हैं और प्लंबर भी हो सकते हैं। किसी भी स्थिति में आप अपने डेयरिंग स्वभाव को नहीं भूलते।

पढ़ें इसे भी : Numerology : विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं नंबर सिक्स वाले

आप देशभक्त हैं

आपके अंदर देशभक्ति की भावना भी कूट-कूट कर भरी है। ऐसे में ये भी हो सकता है कि आप कॅरियर के लिहाज से नेवी, एयरफोर्स जैसी फील्ड को चुनें। वैसे गलत भी नहीं है। आप अगर इसके लिए भी ट्राई करेंगे तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk