अंशु के पिता ड्राइवर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स का परिणाम जारी कर दिया। जैक चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया हैं। जिसमें पहली बार कोई नन झारखंड की इंटर आर्ट्स टॉपर बनी है। इंटर आर्ट्स के परिणाम में अंशु टोप्पो ने 500 में 423 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। सेंट अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अंशु नन है। रांची के नामकुम के आरा गेट के पास रहने वाली अंशु के पिता ड्राइवर हैं। अंशु 2009 में धर्म समाज से जुड़ी। इसके बाद 2012 में नन बनी। उसने बताया कि वह गरीब व असहाय लोगों को देखकर परेशान हो जाती है।

नन बनने का निर्णय

पढ़ाई के समय ही समाज सेवा की भावना को ले नन बनने का निर्णय ले लिया था। वहीं इस परीक्षा में रांची के उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी कुमारी तथा इचाक-हजारीबाग के केएन प्लस टू हाई स्कूल की मेघा कुमारी ने क्रमश: 418 व 417 अंक लाकर द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में कुल 71.95 फीसद विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस तरह पिछले वर्ष की अपेक्षा इसबार 2.24 फीसद कम रिजल्ट हुआ।

कमाल! इस महिला ने दांतों से लटककर पार किया नियाग्रा फॉल्स

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk