JAMSHEDPUR : बारीडीह के मर्सी हॉस्पिटल स्थित नवनिर्मित नर्सिग कॉलेज व हॉस्टल का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नर्सिग स्कूल खुलने से आस-पास के छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा। टाटा स्टील आगे भी इस तरह के मौके पर हमेशा मदद करने को तैयार है।

फिलहाल ख्8 सीटों पर एडमिशन

वहीं विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर डायसिस के बिशप फादर फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि नर्से सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित रहती हैं। किसी भी मरीज के उपचार के लिए दवाओं के साथ-साथ प्यार और अपनापन की जरूरी होती है जो उन्हें नर्से ही देती हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने कॉलेज और छात्रावास का जायजा लिया और मिलने वाली सुविधाओं को सराहा। मर्सी अस्पताल की हेड सिस्टर जस्सी ने बताया कि जनरल नर्सिग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) की म्0 सीटें हैं। वर्तमान में ख्8 सीटों पर दाखिला लिया गया है। अगले सत्र से म्0 सीटों पर लिया जाएगा। इसके साथ ही बीएससी नर्सिग की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। जीएनएम के लिए योग्यता जीव विज्ञान, भौतिकी व रसायन विज्ञान के साथ क्ख्वीं होना चाहिए। कोर्स की अवधि तीन साल होगी। हॉस्टल में फ्म्ख् छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। आगामी दिनों में सीटों की संख्या और भी बढ़ाई जायेगी।