- गिरफ्तार नक्सली के पास से विस्फोटक सहित कई सामान बरामद

- बिहार-झारखंड सीमा पर केंदुआकोला पहाड़ी से हुई गिरफ्तारी

छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: बिहार-झारखंड सीमा पर भेलवाघाटी पुलिस और चतरो सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नक्सली बबलू सोरेन उर्फ फक्कड़ को अरेस्ट किया गया। उसे रविवार देर शाम को भेलवाघाटी थाना की केंदुआकोला पहाड़ी से अरेस्ट किया गया। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने विस्फोटक, सॉकेट में डायमीटर लगे हुए 3 लोहे के पाइप, नक्सली बैनर और पोस्टर बरामद किया है। अभियान में चतरो सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट श्याम वर्मा, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी बैजू बड़ाइक, एएसआइ केदार यादव और अन्य जवान शामिल थे। गिरफ्तार बबलू भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहाल पंचायत के चंदाडीह गांव निवासी मन्नू सोरेन का पुत्र है। भेलवाघाटी के थाना प्रभारी बैजू बड़ाइक ने बताया कि बबलू सोरेन नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सदस्य रह चुका था। उसके पास से बरामद पोस्टर व बैनर में आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं। प्राथमिकी दर्ज कर बबलू सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।