ऑफीशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ीसा बोर्ड class 12th result आज, 1 जून को दोपहर 2 बजे तक डिक्लेयर किया जाना है. इसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. CHSE (Council of Higher Secondary Education) उड़ीसा हर साल Arts / Science / Commerce / Vocational Streams के लिए एनुअल हायर सेकेंड्री एग्ज़ाम करवाता है. इस साल भी CHSE की ओर से एग्ज़ाम्स करवाए गए. इसका रिजल्ट आज डिक्लेयर किया जाना है. सभी स्टूडेंट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Orissa CHSE Result 2015 को देखने के लिए आप (Odisha +2 Result 2014/ Orissa Class 12th Result 2014) अलर्ट को odisha12.jagranjosh.com पर लॉगऑन भी कर सकते हैं.
Odisha CHSE class 12th Result को देखने के लिए chseodisha.nic.in पर लॉगइन करें.
For the year 2015, to see the CHSE 12th result 2015 updates students can visit the Jagranjosh website. The basic steps to check Orissa CHSE result 2015 -
1.Log onto the jagranjosh website odisha12.jagranjosh.com
2.Visit the Results Section
3.Look for the link which says Odisha CHSE Result 2015 or Orissa CHSE Result 2015
4.Click on the link and fill up all the details

पिछले साल से ज्यादा बच्चों ने दिया एग्जाम
बताते चलें कि यह एग्जाम हर साल CHSE (Council of Higher Secondary Education) की ओर करवाया जाता है. इसमें हर साल ही लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. इस साल भी लाखों की तादाद में छात्रों ने परीक्षा दी. बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा रही. अब फिलहाल समय आ गया है रिजल्ट के डिक्लेयर होने का, तो स्टूडेंट्स को इस बात की सलाह दी जाती है कि वह रोल नंबर की मदद से ही रिजल्ट को चेक करें. इसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

Hindi News from India News Desk

 

 

National News inextlive from India News Desk