ई-लाइब्रेरी से स्टूडेंट को मिलेगी बड़ी राहत
ओडिशा (प्रेट्र)। हाल ही में ओडिशा के ब्रह्मपुर में ब्रह्मपुर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा स्थापित ई-पुस्तकालय इन दिनों काफी चर्चा में है। अब यह ई-लाइब्रेरी  बीएमसी के टॉउन हाल में पब्लिक के लिए शुरू हो चुकी है। इस ई-लाइब्रेरी के संचालन में ओडिशा सोसाइटी ऑफ अमेरिका (ओएसए) की विशेष भूमिका है। इस संबंध में राज्य के पुस्तकालय सलाहकार समिति के सदस्य बी नागेश्वर सुब्धी का कहना है कि यह ई-लाइब्रेरी राज्य में लोगों का लाइब्रेरी के प्रति का रूझान बढाएगी। इस ई-पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा बीते साल 31 अगस्त को ब्रह्मपुर में बीएमसी के महाराज कृष्ण चंद्र गजपति रिसर्च लाइब्रेरी की यात्रा के दौरान किया गया था। हालांकि अब यह यहां से बीएमसी के टॉउन हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि यहां पर जगह काफी ज्यादा है।

20 लाख रुपये ओएसए ने दिए इसके लिए
इससे ई-लाइब्रेरी में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की असुविधा भी नहीं होगी। वर्तमान में यहां पर 12 कंप्यूटर दो सर्वर और एक प्रोजेक्टर लगा है। खास बात तो यह है कि यह जनता के लिए बीते दो सप्ताह पहले ही खोला गया है। ओएसए अमेरिका में रह रहे ओडिशा के लोगों द्वारा बनाया गया एक संगठन है। इस संगठन ने इसके लिए करीब 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत निधि के जरिए दिए है। इस ई-लाइब्रेरी में दो स्टाफ मेंबर और एक टेक्निकल वर्कर काम कर रहा है। बीएमसी आयुक्त चक्रवर्ती सिंह राठौर का कहना है कि कुछ समय बाद यहां टर्मिनलों की संख्या बढ जाएगी। खास बात तो यह है कि अमेरिका में काम कर रहे ओडिशा के इंजीनियर इस ई-लाइब्रेरी को ज्यादा हाईटेक बनाने और इसमें ज्यादा से ज्यादा फैसलिटीज देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

गोवा के पयर्टन स्थल घूमना होगा और आसान, सरकार शुरू करेगी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP की पहली सूची में 72 उम्मीदवार, सत्ता में वापसी के लिए येदियुरप्पा संग ये नेता बनेंगे प्रत्याशी

National News inextlive from India News Desk