अपडेट---पेट्रोल तीन रुपये सस्ता
:::पहले पेज पर फ्लैश करते हुए बिजनेस पेज पर लीड लगाएं।:::
-----------------
-राहत-
-दो महीने के भीतर साढ़े सात रुपये घटी कीमत 
-गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 54 रुपये कम हुए
--------
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एकमुश्त तीन रुपये प्रति लीटर की कमी करके आम आदमी को खासी राहत दी है। तेल कंपनियों ने कच्चे तेल (क्रूड) की कीमत में भारी गिरावट को देखते हुए दामों में कटौती करने की बात कही है। बीते पांच साल में पेट्रोल कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है। वैसे, माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने के लिए तैयार किया है। घटी हुई कीमत मंगलवार आधी रात से लागू हो गई है। मार्च, 2013 के बाद से तेल कंपनियों ने चौथी बार पेट्रोल की खुदरा कीमत घटाई है।
अब दिल्ली में इसकी कीमत 66.09 रुपये से घटकर 63.09 रुपये प्रति लीटर रह गई है। पिछले दो महीने में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 3.15 रुपये और कोलकाता में 3.13 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।  
तेल कंपनियों ने बताया है कि पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत 116 डॉलर से घटकर 107 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। इस दौरान रुपया भी प्रति डॉलर 54.51 के स्तर से मजबूत होकर 54.26 के स्तर पर रहा है। इससे भी तेल कंपनियों को कीमत घटाने में सहूलियत रही है। बहरहाल, क्रूड के सस्ता होने की वजह से तेल कंपनियों को डीजल पर होने वाला घाटा अब सिर्फ 3.80 रुपये प्रति लीटर रह गया है। रसोई गैस पर घाटा भी 379 रुपये प्रति सिलेंडर रह गया है। इसे देखते हुए कंपनियों ने दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 54 रुपये घटाकर 847 रुपये कर दी है। इससे पहले एक अप्रैल को भी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत तीन रुपये कम हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियों को कीमत तय करने की आजादी देने के बावजूद पेट्रोलियम मंत्रालय से उन्हें पिछले दो महीने से डीजल के दाम बढ़ाने की इजाजत नहीं मिली है। माना जा रहा है कि पांच मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव होने के बाद तेल कंपनियां डीजल महंगा करेंगी। जनवरी में तेल कंपनियों को हर महीने डीजल की कीमत में पचास पैसे की वृद्धि करने की छूट दी गई थी। लेकिन उसके बाद सिर्फ तीन बार ही वे ऐसा कर पाई हैं।
----टेबल------
शहर , पुरानी कीमत, नई कीमत , कमी
दिल्ली , 66.09 , 63.09 , 3.00
कोलकाता , 73.48 , 70.35 , 3.13
स्थानीय , --- , ---- , ---, 
(सभी आंकड़े रुपये प्रति लीटर)
--------
::नोटबीते पांच साल में पेट्रोल कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है. वैसे, माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने के लिए तैयार किया है. घटी हुई कीमत मंगलवार आधी रात से लागू हो गई है। मार्च, 2013 के बाद से तेल कंपनियों ने चौथी बार पेट्रोल की खुदरा कीमत घटाई है.

अब दिल्ली में इसकी कीमत 66.09 रुपये से घटकर 63.09 रुपये प्रति लीटर रह गई है. पिछले दो महीने में दिल्ली में पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल 3.15 रुपये और कोलकाता में 3.13 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.  

तेल कंपनियों ने बताया है कि पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत 116 डॉलर से घटकर 107 डॉलर प्रति बैरल रह गई है. इस दौरान रुपया भी प्रति डॉलर 54.51 के स्तर से मजबूत होकर 54.26 के स्तर पर रहा है. इससे भी तेल कंपनियों को कीमत घटाने में सहूलियत रही है.

बहरहाल, क्रूड के सस्ता होने की वजह से तेल कंपनियों को डीजल पर होने वाला घाटा अब सिर्फ 3.80 रुपये प्रति लीटर रह गया है. रसोई गैस पर घाटा भी 379 रुपये प्रति सिलेंडर रह गया है. इसे देखते हुए कंपनियों ने दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 54 रुपये घटाकर 847 रुपये कर दी है. इससे पहले एक अप्रैल को भी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत तीन रुपये कम हुई थी.

सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियों को कीमत तय करने की आजादी देने के बावजूद पेट्रोलियम मंत्रालय से उन्हें पिछले दो महीने से डीजल के दाम बढ़ाने की इजाजत नहीं मिली है. माना जा रहा है कि पांच मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव होने के बाद तेल कंपनियां डीजल महंगा करेंगी। जनवरी में तेल कंपनियों को हर महीने डीजल की कीमत में पचास पैसे की वृद्धि करने की छूट दी गई थी. लेकिन उसके बाद सिर्फ तीन बार ही वे ऐसा कर पाई हैं.

Business News inextlive from Business News Desk