25 साल बाद मिले तो कई यादें हुई ताजा

मेडिकल कॉलेज में 92 बैच की एल्युमिनी मीट

Meerut। कॉलेज के दिन, दोस्तों के साथ गुजारे मौज-मस्ती के लाखों पल, कुछ अनकही बातें और मुलाकातें, पुराने लम्हों को याद करने का मौका मिले तो यकीनन एक पल में सदियां जी उठती हैं.सोमवार को ऐसा ही नजारा लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला। मौका था ओल्ड स्टूडेंटस एसोसिएशन की ओर से एमबीबीएस 92 बैच की सिल्वर जुबली एल्यूमिनी मीट का। इस दौरान देश-विदेश से करीब आठ सौ डॉक्टर्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए। परिवार सहित यहां पहुंचे डॉक्टर्स ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। डीजे और गीत-संगीत की धुन मिली तो यहां कदम थिरकने से भी नहीं रूके। वाइस ऑफ इंडिया फेम शिल्पा सुरुच व पारस मान ने अपने दिलकश गीतों ने जहां समां बांधा वहीं श्वेता प्रियदर्शी व डांसर ऐला के बैली डांस ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। जबकि लॉफ्टर चैलेंज के कॉमेडियन दीपक सैनी ने सबका मन मोह लिया।

विदेशों से आए डॉक्टर्स

कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल 1992 बैच के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। परवेज अहमद, हार्ट विशेषज्ञ डॉ। विनित बंसल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। रचना गुप्ता, डॉ। स्वाति रस्तोगी, डॉ। विजय जायसवाल आदि ने इस बैच के डॉ। आर। के ऐरन, डा। वीपी कटारिया, डॉ। प्रतिभा आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोलंबिया से डॉ। मेघा गर्ग, सिंगापुर से डॉ.राशि अग्रवाल यूएसए से डॉ। विक्रम, डॉ। रूचि आदि भी पहुंचे। जबकि डॉ। संदीप मित्थल, डॉ। विश्वजीत बैम्बी, डॉ। उमंग अरोड़ा, जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। पी.के बंसल समेत अन्य डॉक्टर व सीएमओ ऑफिस से भी कई डॉक्टर भी यहां मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में 1993 बैच के छात्रों को अगले वर्ष के लिए ओएसए की जिम्मेदारी के लिए मशाल दी गई।