-एक विशेष समुदाय के लोग करवा रहे थे कॉम्पटीशन

-हिंदू संगठनों के लोगों ने एसएसपी से की थी शिकायत

Meerut : परतापुर पुलिस ने बिना परमिशन के आयोजित मिस एंव मिस्टर मेरठ- 2017 के फैशन शो को बंद करा दिया। इसमें शामिल होने के लिए आई माडलों से भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि शो बिना परमिशन के चल रहा था।

क्या था मामला

मंगलवार शाम को परतापुर थाना क्षेत्र के हापुड़ बाइपास स्थित भड़ाना फार्म हाउस में उमर खान द्वारा मिस्टर एंड मिस मेरठ 2017 माडलिंग कॅाम्पिटीशन का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली से भी कई माडलों को बुलाया गया था। इसमें मेरठ से भी कई युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया था। हिंदू संगठनों के लोगों ने एसएसपी को शिकायत की है इस शो में एक विशेष समुदाय के लोग युवतियों को बहला फुसलाकर उनका उत्पीड़न कर रहे है। उन्हें जबरदस्ती रैंप पर कैटवाक करवा रहे है।

बंद करवाया शो

एसएसपी का निर्देश मिलने के बाद आनन फानन में तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। माडलिंग शो को बीच में बंद करवा दिया। माडलिंग के लिए आई युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इंस्पेक्टर परतापुर दीपक शर्मा का कहना है कि माडलिंग शो की कोई परमिशन नहीं थी। इसलिए शो बीच में रूकवा दिया गया है।