- ओलंपियन और एशियन गेम्स मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त दो नवंबर को आएंगे सिटी

- रीजनल स्टेडियम में एक से तीन नवंबर के बीच होगा सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप

- एक स्टेट कॉम्प्टीशन, दो को उप्र केसरी होगा शुरू

GORAKHPUR : ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीत कर तहलका मचाने वाले योगेश्वर दत्त एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब देशवासियों के दिल में बसते हैं। उनकी एक झलक को बेकरार रहने वाले गोरखपुराइट्स की यह ख्वाहिश दो नवंबर को पूरी हो जाएगी। एक नवंबर से रीजनल स्टेडियम में होने वाली सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन और उप्र केसरी के आगाज पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ ओलंपियन मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी आएंगे। ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के बाद योगेश्वर पहली बार गोरखपुर आएंगे। साथ ही एशियन गेम्स मेडलिस्ट नरसिंह पंचम यादव और व‌र्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप मेडलिस्ट संदीप यादव के भी आने का चांस है। यह जानकारी संयोजक आदित्य प्रताप सिंह ने दी।

ग‌र्ल्स कॉम्प्टीशन से होगा चैंपियनशिप का आगाज

फ्क् अक्टूबर से रीजनल स्टेडियम पहलवानों से भरा होगा। मौका होगा एक नवंबर से शुरू हो रहे म्0वीं पुरुष और क्7वीं महिला उप्र स्टेट चैंपियनशिप का। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि फ्क् अक्टूबर तक सभी टीम आ जाएंगी और वेट प्रॉसेस पूरा हो जाएगा। एक नवंबर को फाइट की स्टार्टिग सुबह 8.फ्0 बजे महिला पहलवानों से होगी। स्टेट चैंपियनशिप का औपचारिक शुभारंभ गोरक्षपीठाधीश्वर और सदर सांसद योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे करेंगे। दो नवंबर को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और ओलंपियन मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त उप्र केसरी का शुभारंभ करेंगे। तीन नवंबर को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह विजेता खिलाडि़यों को प्राइज और मेडल देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि वेंस्डे से स्टेडियम में ग्राउंड बनाने के साथ मैट लगने लगेगी। स्टेडियम में दो मैट पर फाइट होगी। कॉम्प्टीशन में म्00 से अधिक पहलवान दम दिखाएंगे। उप्र केसरी खिताब के लिए 7ब् केजी से अधिक वेट वाले पहलवान दांव लगाएंगे।