ऐसी है जानकारी
वो बात और है कि सुशील कुमार ने अपने कंधे की चोट के चलते इस चैंपियनशिप में भाग न लेने का फैसला कियाय है। इसके बावजूद उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि भारतीय कुश्मी महासंघ (WFI) ने उनको इसको लेकर अभ्यास के लिए अमेरिका भेजने का फैसला लिया है। इसको लेकर सुशील कुमार का कहना है कि महासंघ उन्हें अभ्यास करने के लिए अमेरिका भेजने की तैयारी कर रहा है। दरअसल बात ये है कि विश्व चैंपियनशिप से पहले पूरी की पूरी टीम वहां जा रही है। ऐसे में उनका कहना है कि वह भी वहां जाएंगे। इतना ही नहीं अन्य खिलाड़ियों के साथ वो अभ्यास भी करेंगे।

ऐसा कहना है सुशील कुमार का
उसके बाद वो बताते हैं कि जो भी टूर्नामेंट वहां आयोजित किया जाएगा, वे उसमें हिस्सा भी लेंगे। सुशील कुमार बताते हैं कि उनकी चोट अब लगभग ठीक हो गई है। ठीक होने के कारण ही बीते दो सप्ताह से वे अभ्यास कर रहे हैं। गौरतलब है कि लगभग साल भर से उन्होंने किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। वहीं अब सुशील आठ से 29 नवंबर के बीच होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग में खेलेंगे।

चोटी के अन्य खिलाड़ी भी होंगे मौजूद
इसके आगे उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पेशेवर लीग ग्लैमर और वित्तीय दृष्टि से काफी अहम होगी। वहीं इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह इसका इस्तेमाल सिर्फ रियो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर ही करेंगे। बता दें कि सुशील कुमार के अलावा दुनिया के कुछ चोटी के पहलवानों के इसमें भाग लेने की भी संभावना है। इस बाबत उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल करने के लिए विदेशों में अक्सर जाते रहे हैं। ऐसे में जबरदस्त अभ्यास करने कीजुगत में हैं।

Hindi News from Business News Desk