शीर्ष स्तर का खेल अलग होता है
भारत के पदकों की संख्या बढ़ाने के लिये खेल मंत्रालय द्वारा शुरू 'टारगेट पोडियम' योजना के सदस्य के तौर पर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि ओलंपिक खेल क्रिकेट से और क्रिकेट ओलंपिक खेलों से काफी कुछ सीख सकता है. द्रविड़ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सेंटर में एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा, खेल-खेल होता है और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन अलग तरह का होता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो क्रिकेट अन्य खिलाडि़यों के प्रदर्शन से सीख सकता है. हम एक-दूसरे के साथ कई चीजें साझा कर सकते हैं.

सीखने की ललक होनी चाहिये
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, विशेष खेल से सीखने के लिये विशेष चीजें हर खेल के लिये एक ही होती है. साल 2016 और 2020 ओलंपिक के लिये भारतभर से संभावित पदक विजेताओं की पहचान करने तथा उनकी मदद करने के लिये प्रमुख खिलाडि़यों की आठ सदस्यीय टीम में शामिल द्रविड़ ने एलीट ग्रुप में शामिल होने पर आश्चर्य जताया. आपको बता दें कि इस समूह में मैरीकॉम, गोपीचंद, अंजू बाबी जार्ज और अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Hindi News from Sports News Desk