स्थानीय पुलिस का कहना है कि कार तस्करी करने की कोशिश में नाकाम रहने के बाद संदिग्ध चोर जिम्बाब्वे की ओर फरार हो गए।

पिछले साल दिसंबर में डरबन से चोरी होने वाली एक कार भी इसी नदी से मिली थी, जिसे गधों की मदद से नदी पार ले जाया गया था।

स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस नए तरीके के पीछे कौन सा आपराधिक गिरोह काम कर रहा है।

लक्जरी कार चुरा के ले जा रहे थे गधे

क्या आपको पता इन 10 सिंबल्स का मतलब, जिनका रोज होता है इस्तेमाल

 

पुलिस ब्रिगेडियर मोजअपीलो का कहना है कि मर्सिडीज बेंज सी-220 कार नदी लंपोपो से बरामद की गई।

स्थानीय मीडिया ने ब्रिगेडियर के हवाले से बताया कि चोर नदी से वाहन को निकालने के लिए गधों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन पुलिस ऐन उसी समय पहुंच गई, जब गधों की मदद से रेत से गाड़ी को खींच कर बाहर निकाला जा रहा था।

अभी यह साफ़ नहीं हो पाया कि चोरों ने कार चलाकर ज़िम्बाब्वे क्यों नहीं पहुंचाया।

कयास लगाया जा रहा है कि आधुनिक वाहनों में आम तौर पर ट्रैकिंग उपकरण लगा होता है और अगर उसे स्टार्ट कर लिया जाए तो सैटेलाइट की मदद से उसका पता लगाया जा सकता है।

कमाल है! इस एक शहर में बोली जाती हैं 140 भाषाएं

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk