कोलाबा के इस कैफे में मिलेगी इनकी खास कृतियां
कोलाबा में Café Mondegar में लगी उनकी वॉल पेंटिंग (जो कि सिटी लाइफ को दर्शाती है) उतनी ही आकर्षक है, जितना कि कैफे खुद है. यहां कुछ आउटलेट्स ऐसे भी हैं जो विभिन्न स्वरूपों में मिरांडा के प्रिंट को बेचते हैं. इनमें से एक है storyltd.com.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से

ये वो आउटलेट है जो इस लेजेंड्री काटूर्निस्ट के ओरिजनल, लिमिटेड और ओपेन एडीशन कलेक्शंस को बेचता है. इनके आर्ट पोर्टल, सैफरन आर्ट का हिस्सा हैं, ये फाइन आर्ट और और संग्रहणीय का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से

सैफरन आर्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर नीश भूटानी कहते हैं कि इनके ओरिजनल, लिमिटेड और ओपेन एडीशन प्रिंट्स को कंसिगनर्स की एक श्रेणी से हासिल किया गया है. इस कलेक्शन की सेल बेहतरीन रही है.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से

मारियो की यात्रा
StoryLTD के पास वर्तमान में इनके एक खास काम का संग्रह है. इसका नाम है 'Yatra...and all that Jazz...'. ये मुंबई के रंग भवन में 1980 से 2004 के बीच होने वाले Jazz यात्रा फेस्टिवल के वास्तविक स्केचेस और पोट्रेट्स का संग्रह है.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से

भूटानी कहते हैं कि ये भारत की प्रारंभिक अवस्था में संगीत की अपेक्षाकृत अज्ञात उपसंस्कृति को संबोधित करते हुए कुछ छिपे हुए रत्न हैं और इसका हर एक स्केच अपने आप में एक कहानी बयां करता है्. वह कहते हैं कि इसके कई कलेक्शनंस को उन्होंने सेल पर रखा हुआ है. इनमें मारियो मिरांडा की कई एतिहासिक डॉक्यूमेंट्रीज़ भी हैं.

दिखती है गोवा की संस्कृति      
भूटानी के अनुसार मिरांडा के अन्य कुछ प्रसिद्ध कार्यों में उनकी गोवा की संस्कृति और उसके सुंदर परिदृश्य पर आधारित आर्ट भी शामिल है. उन्होंने इस जगह को बेहद गहराई के साथ अपनी कला में कैद किया है.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से

गोवा से संबंधित काम के अलावा उनके तीक्ष्ण राजनीतिक कार्टून भी विश्व प्रसिद्ध हैं. बतौर आर्टिस्ट और राजनीतिक टीकाकार मिरांडा कई तरह से भारतीय राष्ट्रीय चेतना का भी अहम हिस्सा बने.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
इस क्रम में ज्ञान और आनंद के समंदर में डूबा उनका काम उनके पॉलिटिकल कार्टून्स में साफ झलकता है. मिरांडा के कुछ काम ऐसे भी हैं जो कुछ कम प्रसिद्ध हैं. इनमें उनके ट्रैवेल स्केच शामिल हैं, जो कि न्यूयॉर्क, पेरिस, बर्लिन, लंदन, क्योटो और सिंगापुर जैसी जगहों पर आधारित हैं.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
मग्स पर मिरांडा
अगर आप मुंबई के कुछ विषाद को अपने घर की सज्जा का हिस्सा बनना चाहते हैं या किसी असामान्य उपहार को चुनना चाहते हैं, तो आप मारियो गैलरी की ओर जा सकते हैं. ये मुंबई के बांद्रा में स्थित छह महीने पुराना कियोस्क है. मारियो मिरांडा प्रिंट के स्टोर हाउस पर आपको इनके पोस्टकार्ड, वॉल हैंगिंग्स, टायल्स, प्लेट्स और बाउल्स, मग्स, टी-शर्ट्स, बैग्स और किताबें मिल जाएंगी.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
अब गैलरी जल्द ही यहां की-चेन्स, मोबाइल और टेबलेट कवर्स भी बेचना शुरू करेगी. स्टोर की मालिक शबाना चावला बताती हैं कि उनके पास मारियो गैलरी गोवा से लगभग सभी प्रिंट्स और मर्चेन्डाइज़ हैं. वह गैलरी के क्यूरेटर जेरार्ड दा कुन्हा की लीगल कस्टडी से उनके 10,000 कामों का कॉपी राइट ले चुकी हैं.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
वह बताती हैं कि गैलरी के खुलने से अब तक उन्हें लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. यहां मौजूद चीजों में साउथ मुंबई का मैप और लोकल ट्रेन का प्रिंट लोगों को ज्यादा पसंद आता है. यहां आने वाले कई लोग यहां के काम से पूरी तरह से परिचित हैं और आमतौर पर अक्सर आते ही रहते हैं.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
इतना ही नहीं, यहां आने वाले वो लोग भी जो काटूर्निस्ट को नहीं जानते, वह भी इनके हास्य से काफी प्रभावित होते हैं और इनके कामों से बहुत कुछ सीखते हैं. आखिर में चावला कहती हैं कि वह अब अगले कुछ महीनों में ही साउथ मुंबई में भी बिल्कुल ऐसे ही कियोस्क को खोलने की तैयारी कर रही हैं.

मिलिए 'मिस निंबू पानी' के जन्‍मदाता से
Courtesy by Mid Day

Hindi News from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk