63 साल के बूढ़े का किरदार से किया डेब्यू

साल 1984 में अनुपम खेर ने फिल्म आगमन से डेब्यू करने के बाद अपनी दूसरी फिल्म में एक बूढे़ का किरदार निभाया था। फिल्म सारांस महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसमें अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में एक 63 साल के बूढे़ का किरदार निभाया था। अनुपम खेर ने फिल्म में महाराष्ट्र में रहने वाले एक बूढ़े बाप का किरदार निभाया जो अपने एकलौते बेटे की मौत से दुख में है। अनुपम खेर की ये फिल्म 25 मई 1984 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए साल 1985 में अकाडमी अवॉर्ड भी मिला।

बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में 'बाप' बन कर किया था डेब्यू

अनुपम खेर कभी तुतलाते भी थे

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 9वीं कक्षा मे पढ़ते थे तब पहाड़ से गिरने पर एक नुकीला पत्थर उनकी जुबान के पार घुस गया था। घाव इतना गहरा था कि ठीक होने के बाद भी अनुपम 'क'को'त' बोलते थे। फिर उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया गया और एक दिन उन्हें किसी ने आइडिया दिया की अपने मुंह के दोनों तरफ 3-3 मार्बल रखकर बोलने से तोतलापन दूर हो जाएगा। अनुपम ने ऐसा 6 महीने तक किया और इसका नतीजा आज पूरी दुनिया देख रही है।

बर्थ डे स्पेशल : श्रीदेवी ने बोनी के साथ मिल कर बेटी जाह्नवी के लिए किया था सरप्राइज प्लान

बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में 'बाप' बन कर किया था डेब्यू

अनुपम खेर का अब तक का फिल्मी सफर

अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में फिल्म टाइगर सिक्सटीन और आगमन के साथ इंडस्ट्री में पहचान बनाई। अनुपम को सबसे ज्यादा नाम मिला फिल्म सारांस से जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में एक बूढे़ शख्स का किरदार निभाया था। इसके बाद उनके करियर की गाडी़ ने रफ्तार पकड़ ली। अनुपम को धडा़धड़ सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर रोल मिलते गए। कुछ समय बाद अनुपम ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी प्रोड्क्शन और डायरेक्शन स्किल्स को भी निखारा। फिल्म ऊं जय जगदीश और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फल्मों में अनुपम ने डायरेक्शन किया है। अनुपम खेर को साल 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया और साल 2006 में पद्मभूषण से नवाजा गया।

बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में 'बाप' बन कर किया था डेब्यू

ये हैं पर्सनल लाइफ से जुडी़ अहम बातें

अनुपम खेर की निजी जिंदगी भी काफी उतार चढा़व से गुजरी है। अनुपम ने मधुमालती से शादी कर अपने जीवन की नई शुरुआत की पर ये शादी ज्यादा दिन न चल पाई और उन्होंने साल 1985 में एक्ट्रेस किरण खेर से शादी कर ली। ये अनुपम खेर और किरण बेदी दोनों की ही दूसरी शादी थी। किरण का पहली शादी से एक बेटा भी है सिकंदर खेर।

बर्थ डे स्पेशल : बिपाशा बसु के साथ तीसरी शादी करने वाले करन सिंह ग्रोवर ऐसे मना रहे बर्थडे

बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में 'बाप' बन कर किया था डेब्यू

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk