15 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म

जया बच्चन ने काफी कम उम्र में फिल्म जगत में अपने कदम रखे थे। महज 15 साल की उम्र में जया बच्चन ने अपना एक्टिंग करियर शुरु किया था। बंग्ला डायरेक्टर सत्यजीत के निर्देशन में साल 1963 में बनी बंगाली भाषी फिल्म महानगर से जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जया ने एफटीआई से एक्टिंग का कोर्स किया और वहां की गोल्ड मेडिलिस्ट रहीं। इसके बाद जया बच्चन ने फिल्म उपहार अभिमान कोरा कागज नौकर हजार चौरासी की मां फिजा कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो में उम्दा अभिनय किया और पुरस्कृत भी हुईं।  

बर्थ डे : जिस फिल्म से अमिताभ को मिली पहचान उस फिल्म की राइटर रही हैं जया बच्चन,कभी घर बुला सिखाया था रेखा को सबक

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की राइटर रहीं

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है। अमिताभ को शंहशाह की इमेज से काफी फेम मिला और इसमें उनकी वाइफ जया बच्चन का ही हाथ है। अमिताभ बच्चन की साल 1988 में आई फिल्म शहंशाह को जया बच्चन ने ही लिखा था। बहुत कम लोगों को ये बात पता है। जैसे अमिताभ बच्चन की पहचान जया ने बनाई वैसे ही एक्टर डैनी की पहचान भी जया ने ही बनाई। वेटरन एक्टर डैनी उन दिनों काफी पसंद किये जाते थे और विलेन के रोल में अक्सर ही नजर आते थे। उनका असली नाम था शेरिंग फैंटसो। जया ने बाद में उन्हें डैनी नाम दिया जिससे उनकी पहचान बनी। बता दें की एफटीआई में जया के जूनियर थे डैनी।

बर्थ डे : जिस फिल्म से अमिताभ को मिली पहचान उस फिल्म की राइटर रही हैं जया बच्चन,कभी घर बुला सिखाया था रेखा को सबक

जब जया ने रेखा को अमिताभ से किया दूर

कहा जाता है कि जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर पर बुलाया जब रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सुनी तो। दरअसल कहा जाता है की रेखा ने अपने मां बनने की खबरें खुद उन दिनों मीडिया में फैलाई थी और मांग में सिंदूर भरे दिखती थीं। इस बात से परेशान हो कर जया ने रेखा को घर पर डिनर के लिए बुलाया। रेखा वहां जाने में डर रहीं थी कि कहीं घर बुला कर जया उनकी बेइज्जती न करें पर जया ने उनके घर आने पर उनकी खूब सत्कार किया। खबरों के मुताबिक दोनों ने साथ खाना खाया एक दूसरे से खूब बात चीत की पर कहीं पर भी अमिताभ का जिक्र नहीं था। बाद में रेखा को दरवाजे तक छोड़ने के लिए जया गईं और निकलते वक्त बस यही कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी। ये सुन कर रेखा वहां से चली गईं और अमिताभ ने भी रेखा को खुद ही छोड़ दिया।  

बर्थ डे : जिस फिल्म से अमिताभ को मिली पहचान उस फिल्म की राइटर रही हैं जया बच्चन,कभी घर बुला सिखाया था रेखा को सबक

इन अवॉर्ड्स से जया हुईं सम्मानित

इसमें कोई दोराय नहीं कि जया बच्चन अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस और बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार थीं। जया ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कई अवॉर्ड अपने नाम किये। जया ने करीब 3 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जया ने 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी 3 बार अवॉर्ड मिल चुका है। फिर साल 1992 में जया को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खबर आई थी कि जब अमिताभ बच्चन फिल्म शोले की शूटिंग में वयस्त थे उस दौरान जया प्रेंग्नेंट थीं।

जया बच्चन पर बयान देकर घिरे नरेश अग्रवाल, अखिलेश-मायावाती व अपर्णा ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की वजह आई सामने , 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग रखेंगे जारी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk