कैसे काम करेगी यह सुविधा

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद किराना स्टोर में आने वाले ग्राहक जो भी पसंद आए उसे शॉपिंग कार्ट की जगह सीधे अपने बैग में रख सकते हैं। जिन आइटम को चुनकर शेल्फ से हटाया या वापस रखा जाएगा वे चीजें ऑनलाइन सीधे ही ग्राहक के खाते में जुड़ व घट जाएंगी।

अब अमेजन के स्‍टोर से सामान उठाकर चलते बनेंगे ग्राहक

कैसे काम करता है यह सिस्टम

यह सिस्टम काम करने के लिए कई सारी चीजों पर निर्भर है। कैमरा, सेंसर व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यह काम करेगा। कंपनी इसे शॉपिंग के भविष्य के तौर पर देख रही है। जहां तकनीक बड़ी भूमिका निभाएगी। बहरहाल कुछ भी हो ग्राहकों यह तकनीक जरूर भाएगी जो इसके जरिए बिलिंग में लगने वाला समय बचा सकेंगे। हालांकि इसकी कामयाबी के बारे में वक्त ही बताएगा।

Business News inextlive from Business News Desk