बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं बरसी पर तनातनी को लेकर प्रशासन रहा सतर्क

हिंदू संगठनों ने शौर्य दिवस मनाते हुए कई इलाकों में की आतिशबाजी

मुस्लिम संगठनों ने शहादत दिवस मनाया, काली पट्टी बांध विरोध जताया

ALLAHABAD: अयोध्या में विवादित ढांचा के विध्वंस की 25वीं बरसी पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के साथ ही आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने छह दिसंबर को शहादत दिवस के रूप में मनाया। आपसी टकराहट की आशंका के बीच संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि हर तरफ स्थिति सामान्य रही।

सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

छह दिसंबर यानी तनातनी के दिन पुलिस-प्रशासन हर साल एलर्ट रहता है। लेकिन इस वर्ष छह दिसंबर के दिन ही इलाहाबाद में भाजपा की परिवर्तन यात्रा शहर दक्षिणी एरिया में आयोजित किए जाने की वजह से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। ताकि कहीं कोई टकराव न होने पाए।

राम मंदिर निर्माण का प्रण

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्री राम की पूजा की। इसके बाद आतिशबाजी कर नारेबाजी करते हुए छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। रामभवन चौराहे पर शिवसैनिकों ने आतिशबाजी करते हुए तिलक लगाकर राम मंदिर निर्माण का प्रण किया। महानगर प्रमुख शिव विशाल गुप्ता ने कहा कि शिवसेना राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए संकल्पित है। इस दौरान महानगर प्रमुख शिव विशाल गुप्ता, परिवर्तन संस्था के अध्यक्ष मोनू गुप्ता, सचिन कुमार, राजेश गुप्ता, सर्वेश शर्मा, विकास सिंह, राजू चौरसिया, विकास जायसवाल, प्रेम चंद्र वर्मा, धर्मेद्र मिश्रा, अमर जायसवाल, विभोर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

काली पट्टी बांध जताया विरोध

वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को करैली से जुलूस निकाला। जुलूस नुरुल्लाह रोड, रोशन बाग, नखास कोहना, गढ़ी सराय, जानसेनगंज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। यहां जुलूस में शामिल लोगों ने बाबरी मस्जिद को असंवैधानिक तरीके से गिराए जाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में ओडी सिंह, मौलाना महमूद हसन, शुएबुर्रहमान, शफीकुर्रहमान, नसीम अहमद, सभासद अब्दुल समद, एडवोकेट सरताज जिलानी, अनीस आलम, अरशद अहमद, आमिर उस्मानी आदि शामिल रहे। आल इंडिया मजलीस-ए-इत्तेहाद्दुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर शहादत दिवस मनाया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मसूद आलम, मुजीबुर्रहमान, शादाब अली, अफजाल मुजीब, मो। शमी, मेराज अहमद, अफसर महमूद, अनीस इदरीसी आदि मौजूद रहे।

भाकपा (माले) ने निकाला मार्च

भाकपा (माले) न्यू डेमोक्रेसी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीडी टंडन पार्क से सुभाष चौराहे तक मार्च निकालकर साम्प्रदायिक सदभावना दिवस मनाया। उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा दो, युद्धोन्माद फैलाना बंद करो और छोटे व्यवसायियों-किसानों पर हमले बंद करो के नारे लगाए। इस मौके पर डॉ। आशीष मित्तल, कामरेड हीरालाल, रामकैलाश, राजकुमार, बच्चीलाल आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।