BAREILLY: व‌र्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर शहर भर में कई संस्थाओं की ओर से बेहतरीन तस्वीरों की एग्जिबीशन ऑर्गनाइज की। इस मौके पर फोटो विजन बरेली की ओर से देश के फेमस फोटोग्राफर्स, फोटो आर्ट वेलफेयर की ओर से फोटोजर्नलिस्ट अजय शर्मा और युगवीणा की ओर से डीएम संजय कुमार की फोटो एग्जिबीशन में इंडिविजुअल फोटोग्राफ्स को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े। डीएम की ओर से लगाई गई वाइल्ड लाइफ थीम पर आधारित 'मारवल्स ऑफ नेचर' एग्जिबीशन का इनॉग्रेशन आईजी जकी अहमद ने किया। युगवीणा में करीब दो सौ से अधिक तस्वीरों को प्रजेंट किया गया। वहीं एलन क्लब में फोटो जर्नलिस्ट अजय शर्मा ने केदारनाथ त्रासदी के पहले और बाद की करीब म्भ् तस्वीरें की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा फोटो विजन बरेली की ओर से देश के कई राज्यों के फेमस फोटोग्राफर्स की तस्वीरें प्रदर्शित की गई, जिसका इनॉग्रेशन शिक्षाविद प्रो। एनएल शर्मा ने किया।