-नवरात्र के दूसरे दिन देवी धामों में अलौकिक श्रृंगार, कहीं पालना तो कहीं शीश झुकाकर टेका मत्था

ALLAHABAD: बहुरंगी फूलों से सजा मां का दरबार और हाथों में पूजन सामग्री लेकर भक्तों की आस्था देवी धामों में फिर उमड़ा। यह नजारा चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन जहां शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर, मां ललिता देवी मंदिर, मां खेमा माई मंदिर व अलोपशंकरी मंदिर में भोर में कपाट खुलने के बाद दिखाई दिया तो अलोपीबाग स्थित दुर्गा मंदिर, हाईकोर्ट के समीप स्थित अष्टभुजा मंदिर व बैरहना के दुर्गा मंदिर में दिनभर मां भगवती के दूसरे ब्रह्माचारिणी स्वरूप का पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों का जत्था माता रानी का जयकारा लगाते हुए पहुंचता रहा।

पालना छूने की होड़

मां अलोपशंकरी मंदिर में सोमवार को भक्तों की जितनी भीड़ मां का पालना छूने को उमड़ी उतनी ही भक्ति मंदिर के परिसर में दिनभर दिखाई दी। मंदिर परिसर में बैठकर भक्तों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। मां कल्याणी देवी व मां ललिता देवी के परिसर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में दर्जनों भक्तों ने आहुतियां डाली। दोनों मंदिरों में मां भगवती का दर्शन करने के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।