एक तरफा हासिल की जीत

बीजेपी कैंडिडेट मृदुला जायसवाल ने वाराणसी में शुरू से ही मतगणना में बढ़त पाकर एक तरफा जीत दर्ज कराई. मृदुला को कुल 192188 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कभी सपा की साधना गुप्ता तो कभी कांग्रेस की शालिनी यादव टक्कर देते हुए देखा गया है.

योगी ने भी किया था प्रचार

वाराणसी नगर निगम महापौर सीट पर कब्ज़ा पाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार के लिए पहुंचे थे. बता दे कि वाराणसी के नगर निगम पर साल 1995 से ही बीजेपी का कब्ज़ा है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से सांसद हैं तो इसलिए महापौर की सीट पर कब्जा बरकरार रखना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती थी. इसके अलावा इस नगर निगम को हासिल करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी रोड शो और चुनावी सभाएं कीं थीं.

यहां जानें किसको मिला कितना वोट

मृदुला जायसवाल (बीजेपी)- 1,92,188 वोट

शालिनी यादव (कांग्रेस)- 1,13,345 वोट

साधना गुप्ता (सपा) -  99,272 वोट

सुधा चौरसिया (बसपा) - 28,959 वोट

आरती पटेल (सुभासपा) - 8082 वोट

नोटा - 5,335 वोट

National News inextlive from India News Desk