KANPUR: केस्को की इलेक्ट्रिसिटी लाइनें टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडे की देररात फूलबाग और बीएस पार्क डिवीजन में एलटी लाइनें टूट गईं हैं। इसकी वजह से लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ट्यूजडे की दोपहर क्ख् बजे के करीब म्योर मिल वन सिविल लाइन्स फीडर ठप हो गया। फॉल्ट बनाने के लिए शटडाउन लिए जाने से मालरोड बिजलीघर सबस्टेशन से पॉवर सप्लाई भी ठप हो गई। जबरदस्त उमस भरी गर्मी में लोग बिजली संकट से जूझते रहे। फ् बजे करीब पॉवर सप्लाई नॉर्मल हो सकी। क्लैम्प चेंज किए जाने की वजह से दोपहर क् से ख् बजे तक गुमटी सबस्टेशन से भी पॉवर सप्लाई बन्द रही। वहीं नई अंडरग्राउंड केबल जोड़े जाने की नवाबगंज डिवीजन का क्ब्ख् नम्बर फीडर ठप रहा। शाम को ग्वालटोली में हाईवोल्टेज की वजह से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा।