फर्स्ट राउंड 'सिंघम रिटर्न्स' ने जीता जब उसने फर्स्ट डे 'किक' से ज्यादा कमाई की और 32 करोड़ अर्न करके उसके 28.50 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. सेकंड राउंड 'किक' ने जीत लिया क्योंकि उसे फर्स्ट वीकएंड पर करीब 83 करोड़ का बिजनेस मिला था जबकि 'सिंघम रिटर्न्स' ने इतने टाइम में कुल 77 करोड़ के आसपास कमाए हें. अब देखना है कि 100 करोड़ का फाइनल राउंड कौन जीतता है क्योंकि ऐसा करने में 'किक' को लगे पांच दिन अब इससे कम में 100 करोड़ कमा कर 'सिंघम..' बेस्ट ऑफ थ्री में विनर हो सकती है. फिल्हाल फर्स्ट वीकएंड के बाद 77 करोड़ की अर्निंग करके 'सिंघम रिटर्न्स', 'किक' के बाद साल की बिगेस्ट ओपनिंग वाली सेकेंड फिल्म  बन गयी है.


 
'सिंघम रिटर्न्स' ने 15 अगस्त को 32 करोड़ रुपये से स्टार्ट लिया जबकि 'किक' ने अपने रिलीज डे पर 26 करोड़ रुपये कमाए थे. 16 और 17 अगस्त को लगातार दो दिन छुट्टी रही और जन्माष्टमी की वजह से 18 अगस्त यानी मंडे को भी कई जगह  हॉलिडे रहा है इसका फिल्म को फायदा होने के पूरे चांसेज हैं. वैसे फिल्म की धूम जारी है, फिल्म  ने रिलीज के फर्स्ट डे 32.09 करोड़ रुपये और सेकेंड डे 21.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म की सीक्वल 'सिंघम' ने फर्स्ट वीकएंड में 51.25 करोड़ रुपये की अर्निंग की थी और 'सिंघम रिटर्न्स' ने इस रिकॉर्ड को फर्स्ट टू डेज में ब्रेक कर दिया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk