-वाहन जांच के दौरान कार की सीट के नीचे पाया गया आ‌र्म्स

-धीरज कुमार पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया दर्ज

क्कन्ञ्जहृन्: पुनाईचक पोस्टऑफिस के पास रहने वाला धीरज कुमार को शनिवार देर रात बिना लाइसेंस के लोडेट आ‌र्म्स के साथ पकड़ा गया। इसके बाद धीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ आलोक कुमार ने बताया कि रात में वाहनों की जांच चल रही थी। इस दौरान सिपारा रेलवे क्रॅसिंग के पास पुनपुन की ओर से एक फोर व्हीलर रुकवाकर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चला रहा धीरज कुमार पुलिस से उलझ गया। इस पर पुलिस ने सख्ती से वाहन जांच किी तो सीट के नीचे लोडेड हथियार मिला। जानकारी के अनुसार राजवंशीनगर में धीरज की सीमेंट की दुकान है।

नहीं था आ‌र्म्स का लाइसेंस

एसएचओ ने जब लाइसेंस दिखाने की बात कही, तो धीरज ने कहा घर पर रखा है। लेकिन वह रविवार की शाम तक वह लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। ज?त किया गया आ‌र्म्स भी पिस्टल से बड़ा है और उसमें पांच गोली लोड था। पुलिस ने जब हथियार रखने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। बेऊर पुलिस शास्त्रीनगर थाना की पुलिस से उसके नाम और पता का सत्यापन करा रही है।

धीरज कुमार वाहन चला रहा था और उसी से आ‌र्म्स और 5 गोली मिला है। लाइसेंस पेश नहीं करने पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

-आलोक कुमार,

एसएचओ, बेऊर थाना