-फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर लूटने का मामला

-तीनों लुटेरों का स्केच भी जारी किया था पुलिस ने

PATNA: शास्त्रीनगर खाजपुरा के अशोकपुरी में फर्जी सीबीआई ऑफिसर बनकर लूटपाट करने वाले एक अपराधी की पहचान पुलिस ने कर ली है। यह मामला जल्द ही खुल सकता है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि एक की पहचान हो चुकी है पुलिस लगी है और जल्द ही यह मामला खुल जाएगा। सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे पहले पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों का स्केच जारी किया था। घर वालों के बताए हुलिया के आधार पर यह स्केच बनाया गया है। अपराधियों ने भ् दिसम्बर को घटना को अंजाम दिया था। रात के साढ़े नौ बजे से सुबह पौन चार बजे तक लुटेरों ने घर में तांडव मचाया था। एक एक सामान की सीजर लिस्ट बनाकर लूटा था। अपने आप में यह एक अनोखा लूटकांड रहा है, जिसमें अपराधियों ने घर के किसी मेम्बर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि रातभर में चार बार चाय बनवाकर पी थी। पुलिस को किसी अपने के इस मामले में शामिल होने की आशंका थी। लुटेरों को घर के बारे में एक एक जानकारी थी। ऐसे में किसी घर वाले की संलिप्तता लेकर भी पुलिस आशंकित थी। पुलिस के खुलासे के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं।