-दो घायलों को क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर

-ट्रॉमा सेंटर में एडमिट, हालत गंभीर

LUCKNOW : बुधवार सुबह निगोहां कस्बे मे हाइवे के किनारे पंचर ट्रक का टायर बदल रहे ड्राइवर व क्लीनर को पीछे से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इसके बाद ट्रक पंचर खड़े ट्रक में जा भिड़ा। इस हादसे में पंचर टायर बदल रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। भिड़े ट्रक का ड्राइवर भी उसी मे फंस गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने फंसे ड्राइवर को निकालने के लिये क्रेन बुलाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। दोनों घायलों को इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया है।

लग गया जाम

सीतापुर निवासी ट्रक ड्राइवर रिंकू (ख्म्) क्लीनर प्रभात के साथ रायबरेली कुंदन गंज स्थित रिलायंस फैक्ट्री से ट्रक (यूपी फ्ब्पी/ 89ख्0) मे सीमेन्ट लादकर लखनऊ के लिये निकला था। सुबह करीब फ् बजे जब वे लोग निगोहां कस्बे पहुंचे तभी मस्जिद के पास अचानक ट्रक का अगला टायर ब‌र्स्ट हो गया। टायर बदलने के लिये रिंकू और प्रभात नीचे उतरे और स्टेपनी बदलने लगे। तभी पीछे से सीमेन्ट लादकर आ रहे ट्रक ( यूपी फ्फ्टी/ ब्ख्ख्7) ने उन दोनों को रौंदते हुए खड़े ट्रक से जा भिड़ा। जिससे ड्राइवर रिंकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, भिडे़ ट्रक का ड्राइवर शोएब उसी मे बुरी तरह फंस गया। जानकारी मिलने पर एसआई आरपी त्रिपाठी हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर शोएब को निकालने के लिये क्रेन बुलाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शोएब को बाहर निकाला गया और उसे भी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इस कवायद में दो घंटे तक रायबरेली रोड पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। जिस वजह से लंबा जाम लग गया।