दो की हालत गंभीर बतायी जा रही

इन दिनों कश्मीर में हालात काफी बिगड़े हुये हैं. ऐसे में वहां पर कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था की गयी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कल श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर बडगाम के नरबल गांव में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे. जिस पर वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड कर दी. ऐसे में हालातों में काबू पाने के सीआरपीएफ के जवानों गोली चला दी. जिससे करीब तीन लोग घायल हुये. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गयी, जब दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

जांच रिपोर्ट के लिए 15 दिन का समय

इस घटना के बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिये मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिये हैं और मामले की जांच रिपोर्ट 15 दिन में देने के समय दिया है. जिसके बाद से इस मामले की जांच शुरू हो गयी है. सूत्रों की माने तो इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है. बताते चलें कि बीते सोमवार से यहां के हालात बिगड़े हैं. सोमवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में सेना के जवानों ने एक अभियान के तहत दो आतंकवादी युवको को मार दिया था. जबकि वहां की जनता का कहना है कि ये दोनों युवक आतंकी नहीं थे. इसके बाद ही शुक्रवार को अलगाववादियों के 'त्राल चलो' मार्च से ठीक पहले अलगाववादी मसरत आलम को गिरफ्तार कर लिये गये, तब से वहां का माहौल और हिसांत्मक हो गया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk