इंडियन में हैं सबसे ज्यादा इंडियन इंजीनियर

एप्पल में काम करने इंजीनियर्स में सबसे ज्यादा इंजीनियर्स भारत से आते हैं. एक खबर के मुताबिक इन एप्पल में काम करने वाले इंजीनियर्स में हर तीसरा इंजीनियर भारत से है. गौरतलब है कि एप्पल ने एक तिहाई से ज्यादा पोजिशंस यंग इंजीनियर्स को दी हुई हैं.यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि एप्पल की डिवाएसेज और अन्य सेवाओं को दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा लिया जा रहा है. यह बात इंडियन इंजीनियर्स की गुणवत्ता की ओर इशारा करती है. हालांकि यह बात इस फेक्टर की ओर भी इशारा करती है कि इतने अच्छे इंजीनियर होने के बावजूद इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कोई बड़ी कंपनी नही है.

इंडियंस हैं सब जगह

अगर बात की जाए इंडियन ब्रेन की तो आप इंडियन ब्रेन को लगभग हर बड़ी कंपनी में देख सकते हैं. गौरतलब है कि हर बड़े और इन्नोवेटिव कंपनी में इंडियन इंजीनियर्स और मैनेजर्स देखे जा सकते हैं. इन कंपनीज में माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, गूगल और कई अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं. यहां देखने लायक बात यह है कि एप्पल ने ईयर 2001 से 2011 के बीच एच-1 वीजा के लिए 1750 एप्लीकेशन दीं और 2011 से 2013 के बीच 2800 आवेदन दिए. इस बात से यह पता चलता है कि एप्पल में काम करने वाले इंडियंस की संख्या अचानक से बढ़ी है. वर्ष 2012 के आंकड़ो के अनुसार एप्पल के अमेरिकी ऑफिसेज में 47000 लोग काम करते हैं. इन कर्मचारियों में से 7700 कस्टमर सपोर्ट डिपार्टमेंट में, 27350 एप स्टोर्स में और बाकि 12000 लोग इंजीनियर्स, डिजाइनर्स और मार्केटर्स हैं.

Business News inextlive from Business News Desk